अमेरिका में दो युवाओं पर एक मगरमच्छ को ज़बरदस्ती बीयर पिलाने का मामला दर्ज हुआ है. सोशल मीडिया साइट स्नैपचेट पर ये तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल हो गई जिस पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है.

जोसेफ़ एंड्रयू फ़्लॉयड (20) और लॉयड ब्राउन(21) नाम के ये दो शख़्स साउथ कैरोलिना में रहते हैं. 24 मई को ये लोग एक रास्ते से ड्राइव कर रहे थे कि तभी उन्हें एक मगरमच्छ रोड क्रॉस करता दिखाई दिया.

इन दोनों ने गाड़ी रोकी, इस मगरमच्छ के पास पहुंचकर उसे उठाया, उसके मुंह में ज़बरदस्ती बियर डाली, कुछ तस्वीरें खींची और उसे पास के ही तालाब में छोड़ दिया. पूछताछ होने पर जोसेफ़ और लॉयड ने अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत करा दिया है.

इन लोगों पर इस मगरमच्छ को प्रताड़ित करने का केस दर्ज हुआ है. साउथ कैरोलिना डिपार्टमेंट ऑफ़ नेचुरल रिसोर्स ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर ये घोषणा की है.

SCDNR के ऑफ़िसर्स को लोगों ने गुरुवार को दर्जनों ईमेल और मेसेज भेजे. इन मेसेजेस में इन दोनों पर कार्यवाई करने की बात कही गई थी.

गौरतलब है कि ये तस्वीरें सबसे पहले स्नैपचैट पर आई थी. मगरमच्छ को ज़बरदस्ती बियर पिलाते जोसेफ़ और लॉयड की इन तस्वीरों के कई लोगों ने स्क्रीनशॉट्स लिए थे और इसे फ़ेसबुक पर शेयर किया था. प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, इन दोनों युवकों पर 300 डॉलर का जुर्माना हो सकता है.

Source: Metro