झूले हो या फिर खेल का मैदान, इन्हें देखकर किसी भी बच्चे के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. अगर हम कहें कि ये झूले दो देशों के बीच तनाव को भी कम कर सकता है, तो शायद आपको हम पर यक़ीन न हो. पर ऐसा अमेरिका और मेक्सिको की सीमा पर हो रहा है.
अमेरिका और मेक्सिको की सीमा पर हमेशा से ही विवादों में रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप बॉर्डर पर दीवार खड़ी करने की बात कहते रहे हैं. क्योंकि अमेरिका में अवैध रूप से मेक्सिको के नागरिकों के घुसने की समस्या से वहां की सरकार परेशान है.

लेकिन इसे दरकिनार करते हुए अमेरिका के दो प्रोफ़ेसरों ने बॉर्डर पर तीन झूले लगा दिए हैं. इन झूलों पर दोनों देशों के बच्चे झूलते दिखाई दे रहे हैं. मज़े की बात ये है कि इन झूलों पर एक तरफ़ मेक्सिकन तो दूसरी तरफ अमेरिकन बच्चे बैठे हैं. इनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किए जा रहे हैं.

ये कमाल का आइडिया देने वाले प्रोफ़ेसर्स का नाम है Ronald Rael और Virginia San Fratello. दोनों ने मिलकर इन्हें डिज़ाइन किया है. Ronald Rael ने इसके वीडियो और तस्वीरें इंस्टाग्राम शेयर की हैं.
इन्हें लाखों लोगों ने पसंद किया है. कई लोग इन्हें ये झूले लगाने के लिए धन्यवाद कहते दिखाई दे रहे हैं. आप भी देखिए:
A see-saw at the US-Mexico border wall. Brilliant, tragic, poignant, important.
— 💧shaun_ww (@shaun_ww) July 30, 2019
Artist / Architect – Ronald Rael #architect#BorderCrisis#HumanRights#kids#art pic.twitter.com/0J2SDq7m9L

Berkeley's Ronald-Rael defying spaces once again.
— Carlos R. de la Vega (@crdelavega_) July 29, 2019
The architect installed seesaws between the US-MX border.
A reference to the interdependence of these two nations.
A statement to stop using lives & youth to play political games. pic.twitter.com/heCAjhspa2

A group of artists and damn good people, led by Ronald Rael and Virginia San Fratello, built these seesaws across the United States / Mexico border. What a beautiful visual!
— Nick Laparra (@NickLaparra) July 30, 2019
Love > Hate! #LetsGiveADamn #DamnGoodPeople pic.twitter.com/bAdE8cRbaQ


भले ही ये झूले अवैध हों, लेकिन इन्होंने दोनों देशों को एक साथ ख़ुशी-ख़ुशी रहने का संदेश तो दिया ही है.