हर देश का फ़ौजी खुद की जान से पहले देश की आन की सोचता है और इसी सोच के साथ मौत को हंसते-हंसते गले लगा लेता है. लेकिन ज़रूरी नहीं फ़ौजी शहीद तभी कहलाये, जब उसकी जान किसी जंग या मुठभेड़ में जाए. इस बार अमेरिकी नेवी सील के एक फ़ौजी की मौत New Jersey शहर में एक हादसे के दौरान हो गई.


ये फ़ौजी एक पैराग्लाइडर था और अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहा था. उसे छलांग लगा कर समुद्र में लैंड करना था. उसकी छलांग काफ़ी अच्छी रही थी. लेकिन जब उसे पैराशूट खोलने का वक़्त आया, तो सब कुछ बिगड़ गया और पैराशूट नहीं खुला. इतनी ऊंचाई से गिरने से फ़ौजी की मौत पक्की थी.


इस पूरे वाकये को हज़ारों लोग देख रहे थे. इनमें से एक व्यक्ति इसका वीडियो बनाया. गिरते हुए उस फ़ौजी के हालात इस कदर ख़राब हो गए कि उससे उसका पैराशूट ही छूट गया और फ़ौजी पानी में जा गिरा. उसका पैराशूट दूर जा कर सड़क पर गिरा.

पानी के अंदर से उस फ़ौजी का पार्थिव शरीर निकाला गया और उसके परिवार को इसकी सूचना दे दी गई. ये एक बेहद दुखद घटना है. फ़ौजी किसी भी देश का हो, जान का ऐसे जाया होना हर किसी के लिए दुखद है.
Source: Ty The Exposer
Image Source: Dailymail