तस्वीरों में अनकहे ऐसे शब्द होते हैं, जो हर किसी को समझ नहीं आते. ये सिर्फ़ उन्हें समझ आते हैं, जो लेंस और रंगों के बीच का प्यार पहचानते हैं. अवॉर्ड विनर फ़ोटोग्राफ़र, Vijce एक बार फिर अपनी कुछ शानदार तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर छा गए हैं. इस बार उन्होंने प्रकृति के बजाए चुना है मेट्रो रेल के स्टेशन को. उन्होंने अपनी तस्वीरों के ज़रिए इस जगह को दुनिया के सामने एक अलग तरीके से पेश किया है. बोरिंग से दिखने वाले मेट्रो स्टेशन को Vijce ने अपने लेंस की ताकत से रोचक बना दिया.

Vijce का कहना है कि उन्हें काफ़ी वक़्त से मेट्रो स्टेशन की तस्वीरें खींचने का मन था. उन्हें साधारण सी जगहों को असाधारण तरीके से दिखने में मज़ा आता है और इसी कारण उन्होंने मेट्रो स्टेशन को अपने नए प्रोजेक्ट के रूप में चुना है.

इन तस्वीरों में एक अजीब सा खिंचाव है. एक बार देखने के बाद आप दोबारा फिर उसे देखना चाहेंगे. अगर विश्वास न हो, तो एक बार इन तस्वीरों को देखिए. आप समझ जाएंगे कि हम क्या कहना चाहते हैं.

Image Source: Vijce