एक काम करिए. आंखें बंद करके गांंव में बिताए ज़िन्दगी के सुनहरे पलों को याद कीजिए. चेहरे पर मुस्कुराहट आ ही जाएगी.

गांव की हवा, खेत, रास्ते सब में सुकून है. देश के कुछ गांव के घरों की दीवारों पर चित्रकारी की जाती है.

Time HD
India Mart

ये किसी मशीन से नहीं हाथ से की जाती है.

भारत ही नहीं Poland में भी एक ऐसा गांव है जहां के घरों की दीवारों पर फूलों की पेंटिंग बनाई गई है.

Goorid
My Modern Met
My Modern Met

ये सब गांव की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के लिए किया जाता है. Czech Republic के Louka की 90 वर्षीय Agnes Kasparkova भी इसी कोशिश में लगी हैं. गर्मियों और बसंत के मौसम में Agnes गांव के घरों की खिड़कियों और दरवाज़ों के आस-पास ख़ूबसूरत चित्रकारी करती हैं.

Bored Panda
Bored Panda
Bored Panda
Bored Panda

Agnes पहले खेती करती थीं और बाद में चित्रकारी को Hobby के रूप में अपनाया. नीले रंग से वे बेहद ख़ूबसूरत पेंटिंग बनाती हैं, जिन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है.

Bored Panda

Bored Panda में छपी ख़बर के अनुसार Agnes ने कहा,

मैं एक आर्टिस्ट हूं. मुझे ये काम और लोगों की मदद करना पसंद है.
Bored Panda

Agnes ने ये साबित कर दिया कि कुछ नया सीखने की और उसे बेहतर करने की कोई उम्र नहीं होती.