‘ज़िन्दगी में आगे बढ़ने का सिर्फ एक मूल मंत्र है- रिस्क.’ रिस्क ले कर ही आप नए अवसरों को तलाश सकते हैं. रिस्क से दूर रह कर आप सुरक्षित तो रह सकते हैं, पर दुनिया की भीड़ में पिछड़ सकते हैं. ऐसे में आपके दिल में होने वाली बेचैनी इस बात का संकेत है कि आप एक बदलाव की तरफ़ जा रहे हैं.

इसी बात को हम ऐसे भी समझ सकते हैं कि जब आप आराम से रहेंगे, तो आपकी लाइफ़ की गाड़ी भी बिना किसी अवसर के एक ही पथ पर चलेगी. पर जैसे ही बेचैनियां आपकी ज़िन्दगी में आयेंगी, तो आपको ये देखना है कि ये किस ओर आपको लेकर जाती हैं. आज हम कुछ ऐसी ही फीलिंग्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो इस बात का संकेत है कि आप अब पुराने रास्तों को छोड़ कर नई मंजिल की तरफ बढ़ रहे हैं.

खुद का दिशाहीन लगना

जब आप इस उलझन में पड़ जायें कि ‘कौन-सा रास्ता सही है और कौन-सा गलत,’ आप ये महसूस करने लगें कि आप कहीं खो गये हैं और आपको खुद को तलाशने की ज़रूरत है. ये ज़िन्दगी का एक ऐसा पड़ाव है, जहां ज़िन्दगी आपसे सभी मुश्किल सवाल करती है.

six

कंधों पर ज़िम्मेदारियों का बोझ लगना

जब आप अपनी ज़िम्मेदारियों के प्रति सचेत हो जायें और आपको लगने लग जाये कि अब आपको अपनी ज़िन्दगी खुद संभालनी है. आप अपने सपनों को सच करने के बारे में सोचने लगें, तो समझ लीजिये कि बड़े फैसले लेने का वक़्त आ गया है.

entrepreneur

संभावित असफलताओं का डर

अपनी ज़िम्मेदारियों का एहसास होने के बाद आपके अंदर संदेह उठने लगे कि कहीं आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए कोई रिस्क, तो नहीं ले रहे. संदेह की इस लड़ाई में आप कोई फैसला लेने में असमर्थ रहते हैं और दिल की बात नहीं सुन पाते.

theodysseyonline

बदलाव का डर

असफ़लताओं के डर की वजह से आप एकदम से होने वाले बदलाव से भी डरने लगते हैं, जो हर दिन किसी न किसी रूप में आपके सामने आती रहती हैं. आप ये भी नहीं सोच पाते कि इतने सारे बदलावों को आप कैसे संभालेंगे?

upcourse

समय का अचानक से जल्दी आना

जब तक आप ये समझ पाते हैं कि क्या कराना है और क्या नहीं कराना है. तब तक समय घंटे, दिन हफ़्ते और महीनों के रूप में आपके हाथों से फिसलने लगता है और आप अपने लक्ष्य के करीब नहीं पहुंच पाते.

bruce

ज़िन्दगी की इस गति से थका हुआ महसूस होना

हर दिन पहले से ज़्यादा होता व्यस्त समय फीकी पड़ती ज़िन्दगी और आने वाली छुट्टियों का इंतज़ार. आपको ये महसूस कराते हैं कि आप इस सब से अब थक चुके हैं.

spond

नकारात्मक चीज़ों के प्रति असहिष्णु

आप उन लोगों के साथ रहना पसंद नहीं करते, जिनके कार्य या शब्द आपको नकारात्मक चीज़ों का अनुभव कराती है. आप इस तरह के लोगों के साथ दूरी बनाने लगते हैं क्योंकि इनका साथ होना आपको नीचे की तरफ धकेलता है.

bbc

आधुनिक सुविधाओं का बुरा लगाना

आप जब ये समझ न पाएं कि लोग जैसे हैं, वैसे ही क्यों नहीं बने रहना चाहते? आप को दिखावटी चीज़ों में कोई दिलचस्पी न रह जाये.

edition

आपको समाज के नियम-कानून परेशान करने लग जायें

आपके नज़रिए से जब समाज के नियम कानून आपके आगे बढ़ने में रुकावट पैदा करने लगें. आप महसूस करने लगे कि जितना ये लोग काम नहीं करते, उससे ज़्यादा परेशानियां खड़ी करते हैं. आप एक ऐसी दुनिया का सपना देखने लगे, जहां आप हर किसी को बराबर देखें.

judge

दूसरों को पूरा देख कर आपको निराशा हो

वैसे तो आपको कई चीज़ों में कमी का आना महसूस होने लगाता है, पर सबसे ज़्यादा दुःख ये देख कर होता कि लोग अपने-आप में खुश हैं. उन्हें किसी की कोई चिंता ही नहीं है कि दुनिया में क्या कुछ चल रहा है?

justcreative

दुनिया का महत्त्वहीन महसूस होना

जब आप खुद को बहुत छोटा समझने लगते हैं. पूरा होने के बावजूद आप किसी के लिए कोई मायने नहीं रखते. आपकी उपलब्धियों से किसी को कोई मतलब नहीं है.

mark

आपकी दोस्ती उदासीन बन कर रह जाये

बिना इस बात की फ़िक्र किये कि आपके दोस्त कितने पुराने हैं या उनके साथ आप खुद को कैसा महसूस करते हैं. आप नए दोस्तों को तलाशने लगते हैं बेशक वो आपको पीछे की तरफ धकेले.

betty

खुद के साथ अकेले समय बिताना

अपनी सारी चिंताओं और आज़ादी को भूल कर किसी एकांत जगह चले जाना, जहां आप खुद से बातें करना चाहते हों.

gallry

आप उन लोगों से डरने लगते हैं, जो नहीं चाहते कि आप बदलें

आप खुद के अंदर के बदलाव को देख सकते हैं और आप ये भी जानते हैं कि इसे रोकना अभी नामुमकिन है. पर आप उन लोगों से डरने लगते हैं, जो दोस्त, परिवार और साथियों के रूप में आपके पास होते हैं. ये लोग आपके बदलाव को देख कर नहीं समझ पाते कि आपको आखिर क्या हो गया है?

ermedia

जब कुछ चीज़ों की कमी महसूस करने लगे

बदलाव की इस यात्रा के दौरान आप बहुत-सी चीज़ों को पीछे छोड़ने लगते हैं और उन्हें याद करने लगते हैं. आप चाहते हैं कि वो एक बार फिर आपके पास आयें, पर आपके चाहने के बावजूद आप उन्हें नहीं देख पाते.

allposter

आगे बढ़ने के लिए आप खतरों से डरते हैं

ये बात तो साफ़ है कि बिना रिस्क के आगे नहीं बढ़ा जा सकता, पर वो रिस्क किस रूप में आपके सामने आने वाले हैं. इस बात के डर का रिस्क ही आपको डराने लगता है.

beneth

अपनी आवाज़ को सुनने के लिए बेचैन होना

आप कुछ कहना चाहते हैं, पर ये नहीं जानते कि इसे कैसे कहना है? आप इस बात से डरने लगते हैं कि शायद आपकी बातों को लोग उस तरह से न लें, जिस तरह से आपने इन्हें कहा था.

scure

अपने बीते कल पर आपको दुःख होता है

आप अब जहां हैं, वहां से अपने बीते कल को देख कर पछताने लगते हैं. आपको अपनी हरकत और उस बर्ताव पर दुःख होने लगता है, जो आपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ किया होता है.

hp

Source: aconsciousrethink