फ़िल्मों में आपने हीरो को खुले समंदर में कूद कर पानी के अंदर की दुनिया को निहारते हुए कई बार देखा होगा. ऐसे सीन को देख कर कई बार, तो ऐसा लगता है कि क्या सच में ज़मीन से कई सौ मीटर नीचे इतनी ख़ूबसूरती मिल सकती है? ‘Underwater Photo Competition’ में आई ये फ़ोटोज़ कुछ ऐसे ही सवालों से पर्दा उठाती हैं. आज हम आपके लिए इसी कम्पटीशन की कुछ फ़ोटोज़ लेकर आये हैं, जिनके ज़रिये आप भी पानी के नीचे छिपी इस ख़ूबसूरत दुनिया की सैर पर जाना चाहेंगे.