क्या आपको पहेलियां हल करना पसंद है? अगर हां, तो आपके लिए एक पहेली है, जिसे देख कर आपका सिर चकरा जाएगा. ये पज़ल सोशल मीडिया साइट रेडिट पर शेयर की गई है. इसे अब तक 80 हज़ार लोगों ने पसंद किया है और जो लोग इस पज़ल को सॉल्व करने की कोशिश कर रहे हैं, वो कमेंट बॉक्स में इसकी तारीफ़ किए बिना नहीं रहे हैं.
इस पज़ल को बस “This Puzzle” कैप्शन के साथ रेडिट पर 19 अक्टूबर को शेयर किया गया था. असल में इस पहेली में ही इसका जवाब भी है लेकिन थोड़ा दिमाग़ लगाना पड़ेगा.

इसमें दो अलग-अलग शेप के मेटल हैं, एक चौकोर सरिया और यू शेप का तार. इन दोनों को एक-दूसरे में ऐसे फंसाया गया है कि ये निकल न पाएं. लेकिन वीडियो के अंत में यूज़र इसे बड़ी ही आसानी से निकाल लेता है. आप भी देखिए:
This puzzle from r/Damnthatsinteresting
देख लिया. एक बार में तो पक्का समझ नहीं आया होगा. इसलिए लोग इसे बार-बार लूप में देखकर समझने की कोशिश कर रहे हैं. यहां देखिए इस अनोखी पहेली के बारे में लोगों का क्या कहना है:






सच-सच बताना कितनी बार देखने पर आपको ये समझ में आई?