मां बनने से पहले के ख़ास पलों और एहसासों को तस्वीर में कैद करने वाला मैटरनिटी फ़ोटोशूट, इन दिनों ट्रेंड में है. आपने भी इंटरनेट पर कई मैटरनिटी फ़ोटोशूट देखे होंगे, पर आज हम आपको ऐसे 8 मैटरनिटी फ़ोटोशूट दिखा रहे हैं, जो बेहद अनोखे हैं.

1. 20,000 मधुमक्खियों के साथ

Emily Mueller मधुमक्खियों के लिए काम करने वाली एक्टिविस्ट हैं. उन्हें ये शूट करते हुए चार बार मधुमक्खियों ने काट लिया था. “Bee-utiful” है न?

2. अंडरवॉटर

3. शॉपिंग स्टोर में

ये फ़ोटोशूट के लिए ज़रा अजीब लेकिन क्रिएटिव लोकेशन है. Page Miller खुद एक फ़ोटोग्राफ़र हैं.

4. Disney प्रिंसेस

ब्राज़ीलियाई फ़ोटोग्राफ़र Vanessa Firme ने गर्भवती औरतों को प्रिंसेस का लुक दिया.

5. फ़ोटोशॉप का सबसे सही इस्तेमाल

Brandon Phillips एयरफोर्स की नौकरी के कारण इस ख़ास समय में पत्नी से दूर थे, लकिन फ़ोटोग्राफ़र उन्हें साथ ले आया.

6. सतरंगी

Jessica को पहले बच्चे के जन्म के बाद 6 Miscarriages से गुज़रना पड़ा था. 2016 में उन्हें बेटी हुई, जो उनकी ज़िन्दगी में इन्द्रधनुष सी थी.

7. दाग अच्छे हैं

Brittany Barton ने अपने परिवार के साथ कीचड़ में लथपथ हो शूट कराया. बारिश के दिनों में उन्हें कई बार शूट कैंसिल कराना पड़ा था, फिर उन्हें ये मज़ेदार आइडिया आया.

8. Doggy Mom

Fusee की मालकिन Elsa ने अपनी डॉग का मैटरनिटी शूट कराया. Fusee इस शूट में किसी परी जैसी लगी.

हैं न ये सबसे हट के मैटरनिटी शूट?