एक विदेशी का भारतीय भाषा बोलते सुनना हमेशा से हम सभी भारतीयों के आश्चर्य और खुशी का सबब रहा है. लेकिन Stephen Yoong ने कोई यूं ही भाषा नहीं चुन ली है.
इस चाइनीज़ शख्स ने तमिल को चुना जो एक बहुत ही कठिन और जटिल भारतीय भाषा मानी जाती है और उन्होंने तमिल में Let’s Take A Selfie Pulla गा कर तो सच मानिए बस कमाल ही कर दिया है.