14 फरवरी एक ऐसा दिन होता है, जब लोगों को वैलेंटाइन डे के बहाने प्यार करने का एक और मौका मिल जाता है. न जाने क्यों, साल भर इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार करने के बावजूद ये पूरा वैलेंटाइन वीक कैसे गुज़र जाता है, पता ही नहीं चलता. अगर आप ये सोचते हैं कि ये वैलेंटाइन वीक कितनी जल्दी ख़त्म हो गया, तो थोड़ा ठहरिये क्योंकि अभी भी आप कुछ चीज़ों को भूल रहे हैं.
दरअसल वैलेंटाइन डे के साथ ही सेलिब्रेशन का अंत नहीं हो जाता, बल्कि ये तो अभी रिश्ते की शुरुआत है, जिसे प्रपोज़ डे, चॉकलेट डे, प्रॉमिस डे, हग डे से होते हुए आगे जाना होता है.
वैलेंटाइन वीक के बाद एक ऐसे सप्ताह की शुरुआत होती है, जिसे लोगों के बीच ‘एंटी वैलेंटाइन डे’ के नाम से पहचाना जाता है. इसके बारे में ये जानकारी तो अभी उपलब्ध नहीं है कि इसकी शुरुआत किसने और क्यों की थी.
पर वैलेंटाइन वीक की तरह ही इसमें भी कुछ खास दिन होते हैं, जिनमें स्लैप डे, किक डे, परफ़्यूम डे, फ्लर्टिंग डे, कॉन्फेशन डे, मिसिंग डे और ब्रेकअप डे शामिल होते हैं, जिनकी डिटेल्स कुछ इस तरह हैं.
15 फरवरी – हैप्पी स्लैप डे16 फरवरी – हैप्पी किक डे 17 फरवरी – हैप्पी परफ़्यूम डे 18 फरवरी – हैप्पी फ्लर्टिंग डे19 फरवरी – हैप्पी कॉन्फ़ेशन डे 20 फरवरी – हैप्पी मिसिंग डे21 फरवरी – हैप्पी ब्रेकअप डे