अपने बच्चों की परवरिश करने में बिज़ी Mehri Poornoori ने पिछले कई सालों से Valentine’s Day नहीं मनाया. लेकिन इस Valentine’s Day शायद ऐसा हो जाए. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्या आलू से प्यार का संकेत मिल सकता है? अब आप सोचेंगे की ये क्या लिखा है, तो जनाब रुकिए, जब आप मेरी बात सुनेंगे, तो आपको भी इस बात पर यकीन हो जाएगा कि हां ऐसा हो सकता है.

Mehri Poornoori , जो एक सिंगल मदर हैं, को उस वक़्त प्यार की मौजूदगी पर विश्वास हो गया, जब उसको सब्जी के थैले दिल शेप के 7 आलू मिले. प्यार के मामले में खुद को अनलकी मानने वाली 56 वर्षीय Mehri Poornoori उस समय अचंभित हो गयीं जब वो Stew बनाने की तैयारी कर रहीं थी और अचानक ही “Lucky Love Spuds” यानि कि दिल की शेप का आलू मिला वो भी Valentine’s Day से एक दिन पहले.

56 साल की इस मां ने बताया कि वो बिलकुल नि:शब्द रह गयीं क्योंकि 7 उनका लकी नंबर भी है. ओ बताती हैं कि वो 5 किलो आलू का एक पूरा बैग बाज़ार से लेकर आयीं थीं. आपको बता दें कि London के Kensal Rise में स्थित एक ग्रोसरी शॉप से अपने परिवार के लिए डिनर बनने के लिए आलू का ये बैग लेकर आयीं थीं.

इसके साथ ही वो कहती हैं, ‘जैसे ही मैंने ये बैग खोला और आलू निकाला, तो वो दिल के आकार का था. ये बहुत ही आश्चर्यजनक था, उसके बाद मैंने और आलू निकाले तो ऐसे ही 6 आलू और निकले. ये मेरे लिए बेहद फनी था. दिल के आकार के 7 आलू देखने के बाद मैं पूरी तरह से अचंभित थी.’

‘मुझे एक ही बैग में 7 दिल मिले, मुझे ये अच्छे से पता है कि ये किस बात का संकेत है. मैं 7 नंबर में बहुत विश्वास करती हूं. मेरे साथ अच्छा या बुरा जो कुछ भी होता है, वो 7 नंबर से ही जुड़ा होता है. मुझे ये सब बेहद अजीब भी लग रहा था, इसके बाद मैं पूरी तरह से सोच में पड़ गई थी. वहीं मेरा 16 साल का बेटा कहता है कि ये सिर्फ़ एक आलू है इसको लेकर आप इतना उत्साहित क्यों हो रही हो. मैंने कहा ये बहुत अलग है.’

जब उनसे पूछा गया कि क्या वो किसी की तलाश कर रहीं हैं, तो वो हंसते हुए कहती हैं, ‘मैं तीन शादी कर चुकी हूं, इसलिए मेरे हिसाब से Mr. Right जैसी कोई चीज़ होती है. लेकिन 7 मेरा लकी नंबर है, तो क्या पता कुछ हो जाए.’

इसके साथ ही वो बताती हैं कि मेरा तीसरा पति उनको और उनकी 4 बेटियां Sartareh (20) और Venuse (18) और 16 साल की जुड़वां बेटियां Ashkan और Arian को सात साल पहले ही छोड़कर भाग गया था. इसके अलावा सात महीने पहले ही मेरी कंपनी ने मेरा Facilities Contract रद्द कर दिया था.

इसके अलावा वो बताती हैं कि ‘सात साल पहले मैं अपने बच्चों को आलू और ब्रेड ही खिलाती थी. मेरी लाइफ़ मुश्किलों भरी रही है, लेकिन मैं अपने बच्चों को एक अच्छी ज़िन्दगी देना चाहती हूं. मैं अपनी ज़िन्दगी में ख़ुश हूं और अब ये हो गया.’

56 वर्षीय Mehri कहती हैं कि पिछले कई सालों से मैंने Valentine’s Day सेलिब्रेट नहीं किया क्योंकि मैं अपने बच्चों में बिज़ी थी. और अब मैं सोच रही हूं कि इस आलुओं को ऑनलाइन सेल कर दूं, ताकि कोई शेफ़ या किसी का पार्टनर इनको खरीद कर Valentine’s Day के डिनर में इसको इस्तेमाल करे और अपने लाइफ पार्टनर के साथ एक रोमांटिक डिनर करे.