नागरिकता संशोधन क़ानून और नेशनल सिटीजनशिप रजिस्टर को लेकर देशभर में भारी विरोध प्रदर्शन जारी है. कहीं शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो रहा है, तो कहीं हिंसात्मक.


इन सब के चलते लाखों की पब्लिक प्रॉपर्टी जलखर राख हो चुकी है और 20 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.  

Daily World

कहीं आम लोग पुलिस के पीछे ईंट लेकर दौड़ते दिख रहे हैं, तो कहीं पुलिस आम जनता के पीछे. सत्ता पार्टी और विपक्ष जल रहे देश की वजह एक-दूसरे पर डालने में लगे हुए हैं और कोई इन सब में पिस रहा है तो वो है आम जनता.


इस सब के बीच, ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार रखने वाले कॉमेडियन-लेखक वरुण ग्रोवर ने ट्विटर पर एक कविता शेयर की है.  

वरुण ग्रोवर की कविता को अब तक 5 लाख से ज़्यादा Views, 46 हज़ार से ज़्यादा Likes और 22 हज़ार से ज़्यादा Retweets मिल चुके हैं.


कविता पर ट्विटर सेना का रिएक्शन-