देशभर में गौ हत्या एक राजनीतिक मुद्दा बना हुआ है. गौ रक्षा की आड़ में कुछ लोग हिंसा फैलाने का काम भी करते हैं. गौ रक्षा कैसे की जाती है, कोई Derbyshire के इस किसान से सीख़े.

59 साल के Jay Wilde नाम के इस किसान ने अपनी गायों को बूचड़खाने से बचाने के लिए, Norfolk के रेस्क्यू सेंटर भेज दिया. दरअसल, पिता की मृत्यु के बाद से Wilde पिछले 25 सालों से डेरी-फ़र्म की देखभाल कर रहे हैं. इस डेरी-फ़र्म में Wilde के पास 63 गाय हैं. Wilde के लिए ये गायें सिर्फ़ पालतू जानवर नहीं, बल्कि ये लोग उनके परिवार के सदस्य की तरह हैं. डेरी-फ़र्म की गायों से Wilde का भावनात्मक रिश्ता है.

उम्र के इस पड़ाव पर आने के बाद, Jay Wilde में अब गायों की देखभाल करने की क्षमता नहीं बची है, इसीलिए उन्होंने इन गायों को रेस्क्यू सेंटर भेजने का फ़ैसला लिया. Jay Wilde के लिए लम्हा बेहद भावुक कर देने वाला था. इस लम्हें के बारे में बात करते हुए Wilde ने बताया, ‘मेरे लिए ये गायें पालतू जानवर नहीं हैं. 25 सालों तक मैंने इन्हें बच्चों की तरह पाला-पोसा है. लेकिन अब मैं इनकी देखभाल करने में सक्षम नहीं हूं और मैं इन गायों को बूचड़खाने जाते हुए भी नहीं देख सकता था. जिन गायों की मैंने अपने परिवार की तरह देखभाल की है, उनको मैं बेहरमी से मरते हुए नहीं देख सकता था.’

Wilde आगे बताते हैं कि ‘मेरे लिए फ़ैसला लेना काफ़ी कठिन काम था, लेकिन दिल पर पत्थर रख कर मुझे इन गायों को The Hillside Animal Sanctuary में भेजने का निर्णय लेना पड़ा.’

Animal Sanctuary की संस्थापक Wendy Valentine ने बताया, ‘Wilde ऐसे पहले ऐसे शख़्स नहीं हैं, जिन्होंने अपनी गायों को दान किया है. जो भी लोग अपने पालतू जानवरों की देखभाल नहीं कर सकते, वो लोग अपने जानवरों को Sanctuary में दान कर देते हैं.’

Wilde एक शुद्द शाकाहारी किसान हैं. Wilde का मानना है कि हमें किसी भी जानवर को पका कर खाने का अधिकार नहीं है.

वहीं Wild के इस फ़ैसले से नाख़ुश उनके साले का मानना है कि ‘Wild बिल्कुल पागल हो चुके हैं. बाज़ार में इन गायों की कीमत 40,000 हज़ार पाउंड, यानि करीब 32 लाख़ रुपये से भी अधिक है, जो इन्हें बेचकर कमाए जा सकते थे.’

किसी ने सच ही कहा है, ‘सच्चे प्यार को दिखावे की ज़रूरत नहीं होती’. हम तो यही कहेंगे कि Jay Wilde वाकई आपने बहुत नेक काम किया. आप दुनियाभर के उन तमाम लोगों के लिए प्रेरणा हैं, जो गौ रक्षक बनकर हिंसात्मक रूप अपना लेते हैं.

Source : bbc