भारत जैसी घनी आबादी वाले देश में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है. देश में प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि यहां की खुली हवा में सांस लेना के मतलब एक दिन में 20 सिगरेट पीने के बराबर होता है और अब इसी समस्या से निजात पाने के लिए देश में Vertical Garden खुलने जा रहे हैं.

दरअसल मेक्सिको सिटी के Vertical Gardens के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, दुनिया भर में वहां के इस आइडिया की काफ़ी सराहना हो रही थी.

इसी तर्ज पर इंडिया के बेंगलुरु में पहला वर्टिकल गार्डन बनने जा रहा है. वर्टिकल गार्डन बनाने का मकसद शहर को साफ़-सुथरा और प्रदूषण मुक्त बनाना है. इस गार्डन की ख़ासियत ये है कि इसको बनाने के लिए किसी ख़ास जगह का यूज़ नहीं किया है. ये बहुत ही अच्छा और Innovative Idea है कि फ्लाईओवर पर Vertical Garden बना कर सिटी को Pollution Free बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसकी पहल Saytrees की है, जिन्होंने होसुर रोड के इलेक्ट्रानिक्स सिटी फ्लाईओवर पर ये Organic गार्डन लगाए हैं. इस Organic गार्डन में 10 अलग-अलग तरह के 3500पौधे लगाए गए हैं. इस गार्डन को पिछले 10 सालों से तैयार किया जा रहा है.

इस गार्डन में ऑटोमेटिक सिंचाई सिस्टम लगा है, जो रोज़ाना पौधों को 100 मिलीलीटर पानी देंगे. इस वर्टिकल गार्डन के चारों ओर अलग-अलग आकर्षक डिज़ाइन बनाए गए हैं. Saytrees के मुताबिक, जल्द ही फ्लाईओवर के सारे पिलर इस वर्टिकल गार्डन से ढक जाएंगे, जिससे शहर को प्रदषूण मुक्त हेल्दी वातावरण मिलेगा.

हम तो यही कहेंगे कि अब लग रहा है देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है.

Feature Image Source : metro.us

Source : the logical indian