2020 सारी अजीबो-ग़रीब चीज़ों से ठुसा हुआ है. स्वयं परमात्मा ने इसे मनुष्यों के कल्याण के लिए बनाया है.   

साल के इस जज़्बे को बरक़रार रखते हुए एक सज्जन पुरुष ने ट्विटर पर एक वीडियो डाला है जिसमे एक चिड़िया शार्क नुमा मछली को अपने पंजों में पकड़ उड़ रही है.  

वीडियो ने इतना तहलका मचाया की अब तक 24 मिलियन से ज़्यादा लोग इसे देख चुके हैं.   

इस वीडियो को जिसने भी देखा उसका दिमाग़ घूम गया. ट्विटर सेना पहेली सुलझाने में लगी हुई है कि ये चिड़िया कौन सी है और आख़िरकार उसके पंजों में फंसी वो मछली कौन है? आइए सेना की इन दिलचस्प बातों में आपको भी शामिल करते हैं.