बर्फ़ीले इलाकों में अकसर सैनिक और आम नागरिक बर्फ़ीले तूफ़ान(Avalanches) का शिकार हो जाते हैं. इस तूफ़ान में लोगों को तलाशना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. इसमें मदद करते हैं डॉग्स, जिनकी खोजने और सूंघने की क्षमता बहुत ही अच्छी होती है. इस तरह के काम के लिए कुत्तों को प्रशिक्षित किया जाता है. ऐसे ही एक डॉग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में डॉग बर्फ़ में दबे एक इंसान को बहुत ही बहादुरी से बचाता दिखाई दे रहा है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को Mountain Rescue Search Dogs England नाम की संस्था ने शेयर किया है. ये संस्था बर्फ़ में फंसे लोगों को खोज निकालने के लिए डॉग्स को ट्रेन करती है. ये वीडियो भी एक डॉग की ट्रेनिंग ड्रिल का है. इसमें डॉग बर्फ़ में दबे एक वॉलंटियर को बड़ी ही सावधानी से निकालता दिखाई दे रहा है.
ये डॉग 4 साल का है और इसका नाम Flo है. संस्था द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वो ऐसे 30 रेस्क्यू ऑपरेशन्स का हिस्सा रहा है. उनके मुताबिक, ये डॉग बहुत ही समझदार और कॉन्फ़िडेंट है. वो रेस्क्यू अभियान में बहुत सूझ-बूझ से काम लेता है और लोगों को बचाता है.
डॉगी के इस वीडियो को लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं और कुछ लोग तो ख़ुद को बर्फ़ में दबाने की भी बात कर रहे हैं ताकी ये उन्हें निकाल सके.
ये देखिए लोगों का Reaction:
Awwww! Little hero! 😍
— 🌈🍀🇮🇪☘️Chasity Heffner☘️🇮🇪🍀🌈 (@chasity_kerr) February 21, 2019
Dogs are absolutely unbelievable and we do not deserve them ❤️
— Rightfulchez (@chez_iwoodcry) February 20, 2019
I will bury myself for this.
— Daniel Gornell III (@drgIII) February 21, 2019
I love this. I love it. “DON’T U WORRY HOOMANS CUZ I IS HERE TO RESCUE U!”
— Randi Lee (@theonerandi) February 20, 2019
We don’t deserve dogs. 😭 ❤️ 🐶
If I was ever trapped that would be the most welcome little face to see first
— Élyse Simpson (@ElyseSimpson) February 20, 2019
I don’t know what would make me happier in that situation – the thought that I’d been rescued from an avalanche, or the fact that I’d get cuddles from a happy dog until help arrived 😊 That is possibly the best way to get rescued from a traumatic situation
— Lisa Ann Pasquale 🏴 (@LisaAnnPasquale) February 20, 2019