इन दिनों चल रही चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को हरा दिया. इस मैच में भारत की बैटिंग और बॉलिंग के अलावा कई ऐसी बातें थी, जिन्होंने सोशल मीडिया में काफ़ी सुर्खियां बटोरीं. ऐसी ही बातों में से एक था, मैच के दौरान विजय माल्या का दिखना, जो दर्शकों के बीच मैच देखते हुए दिखाई दिए थे. इस दौरान सुनील गावस्कर भी विजय माल्या के साथ देखे गए.
Patriotic Indian watching India-Pak match. H/T @Kuntalch @abpnewstv pic.twitter.com/iakbomiRlm
— rama lakshmi (@RamaNewDelhi) June 4, 2017
हालांकि, ट्विटर पर खुद विजय माल्या ने इस बात को स्वीकार किया कि वो भारतीय टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे.
Wide sensational media coverage on my attendance at the IND v PAK match at Edgbaston. I intend to attend all games to cheer the India team.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) June 6, 2017
ऐसा पहली बार नहीं है कि विजय माल्या विवादों के बावजूद इतने आराम से फ़ोटोज़ खिंचवाते पाए गए हों, बल्कि विवादों से पहले भी विजय माल्या बॉलीवुड की उन ख़ूबसूरत हीरोइनों के साथ फ़ोटो खिंचवाते पाए गए हैं, जिनके साथ फ़ोटोज़ खिंचवाना आम आदमी के लिए किसी सपने से कम नहीं.