वो क्या चीज़ है, जो हिन्दुस्तान और पाकिस्तान को जोड़ती है? बॉलीवुड! वो बात अलग है कि पिछले कुछ महीनों में इस बात पर विवाद हुआ है, लेकिन बॉलीवुड के फ़ैन पाकिस्तान में भी खूब हैं. बीते दिनों विनोद खन्ना के निधन का शोक पाकिस्तान में भी मनाया गया. ज़ाहिर है कई लोगों ने अपना शोक सोशल मीडिया पर ज़ाहिर किया था. इन्हीं में से एक थे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान.
Saddened to learn of Vinod Khanna’s death. He had come to Lahore in 1989 to launch the fundraising for Shaukat Khanum Hospital
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) April 27, 2017
इमरान ने अपना दुख ज़ाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि ‘1989 में एक बार विनोद खन्ना लाहौर आए थे, शौकत खानुम हॉस्पिटल के Fundraising के लिए.’

इमरान के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर विनोद खन्ना और रेखा की वो वीडियो वायरल हो रही है. लोग मानों उस वीडियो से जुड़ गए हों. उन्होंने उसे Retweet कर अपना दुख व्यक्त किया.
#VinodKhanna in Lahore 1989 for the charity show of #ImranKhan‘s SKMCH … pic.twitter.com/qStavhzw0Q
— Taimoor Zaman (@taimoorz1) April 27, 2017