इंटरनेट अजीब चीज़ों से भरा पड़ा है और ऐसे में क्या और अजीब देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. सबसे मज़ेदार बात तो ये होती है कि अजीब चीज़ें इंटरनेट की दुनिया में आसानी से वायरल हो जाती हैं. कभी-कभी तो कुछ ऐसी फ़ोटोज़ भी पोस्ट की जाती हैं, जो दिखती भले ही अजीब हों, पर वास्तव में सामान्य ही होती है. अब आइये आपको दिखाते हैं एक ऐसी पोस्ट, जिसने ट्विटर पर कई लोगों को चौंका दिया.
@Larose419 नाम की इस यूज़र ने ट्विटर पर एक फ़ोटो पोस्ट की, जिसमें उसने अपने नेल-आर्ट को दिखाया था. पर थोड़ी ही देर में ट्विटर पर ये फ़ोटो बहुत चर्चित हो गयी. पर क्यों? सबने कमेंट किया है कि फ़ोटो में कुछ मिसिंग है. आप भी देखिये इस पोस्ट को.
just got my nails done💅🏾 pic.twitter.com/6ojfjLcYEU
— Omo kekere (@Larose419) October 31, 2016
अब क्या मिसिंग है, आपको पता चल ही चल गया होगा. थोड़ी ही देर में कई लोगों ने ऐसे ही चार ऊंगलियों के साथ अपने हाथ की तस्वीर पोस्ट करना शुरू कर दिया.
@Larose419 omg same b 💕 pic.twitter.com/nFVM2T2pC9
— angry canjeelo™ (@versacejabi) October 31, 2016
@djazairocma @lbn_dmk @versacejabi @Larose419 pic.twitter.com/aB0D1TJA2K
— chaima du rif (@ShaLhm) November 1, 2016
अब आप सोच रहे होंगे कि इन सबके हाथों में बस चार ऊंगलियां ही हैं क्या? पर यकीन मानिए, ऐसा नहीं है. ये एक ट्रिक है. देखिये हम बताते हैं कि इन सबने ऐसा कैसे किया.
अब आ गया समझ में, चार ऊंगलियों का राज़. अब आप भी मज़े लीजिए इस ट्रिक का और कर दीजिये अपने हाथों की तस्वीर साझा. वाकई भैया, इंटरनेट बड़ी अजीब चीज़ हैं.