दिनभर में न जाने हम कितनी ही ऐसी चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं, जो प्लास्टिक से बनी होती हैं. हम प्लास्टिक के आदी हो चुके हैं, लेकिन क्या हम इन नज़ारों के भी आदी हो रहे हैं?
वैसे तो पूरे देश में ये नज़ारे आम हैं, लेकिन मुंबई की समस्या ज़्यादा विकट है.
इंस्टाग्राम अपनी ख़ूबसूरत तस्वीरों के लिए जाना जाता है, लोग वहां दिल और दिमाग़ को अच्छी लगनी वाली तस्वीरें देखने जाते हैं. लेकिन कुछ इंस्टाग्राम अकाउंट ऐसी तस्वीरें अपलोड कर रहें हैं, जिन्हें देखने वाले की सोच हिल जाए.
हम सब प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कोई भी ऐसी फ़ोटो नहीं देखना चाहेगा.
जो समुंद्र अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, वहां पसरा हुआ प्लास्टिक किसी को आकर्षित नहीं करता.
कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो पोज़ देने के लिए ऐसी ही जगहें बचेंगी.
कुछ दिनों पहले मुंबई में समुद्री लहरों ने कचरे को किनारे पर फ़ेंक कर, हमें संदेश दिया था कि अब अति हो चुकी है.
क्या हम आपनी आनी वाली पीढ़ी के लिए एक सुंदर पृथ्वी छोड़ना चाहेंगे या सड़ांध पैदा करता हुआ प्लास्टिक?