जब बात बच्चों की खुशी की हो, तो मां कुछ भी कर गुज़रती है. कपड़े कौन से धुले हैं, किताबें कहां रखी हैं, ज़ुराब किधर पड़े हैं, खाने में क्या पसंद है… मां को सब पता होता है. वो अपने बच्चों की हर छोटी-बड़ी खुशियों का ख़्याल रखती हैं.  

ऐसा ही कुछ हुआ इस @shrutithenaik नाम की ट्विटर यूज़र के साथ. जब उसकी मां वापस भारत लौटी, तो उसके लिए एक प्यारा सा नोट छोड़ गईं.  

@shrutithenaik ने तस्वीर ट्वीट की जिसका कैप्शन था, ‘मां भारत लौट गईं और मेरे फ़्रिज पर ये छोड़ गईं’. उसकी मां ने अव्यवस्थित Fridge की कायापलट कर दी थी. उन्होंने सभी सामान को सही तरीके से उसके भीतर रखा. साथ में डीटेल में एक नोट बना गई, ताकी आगे भी सामान को वहीं रखा जाए.

मसलन, Fridge के ऊपरी हिस्सें में क्या रखा जाना चाहिए, निचले हिस्से में क्या रखा जाएगा. दरवाज़े को किस तरह इस्तेमाल करना है. Freezer में उबला चना, मांस-मछली और Cooked Vegetbales रखी जांएगी. फ़्रिज के दरवाज़ों के खाने में दूध, जूस, अदरक, अंडे रखे जाने चाहिए.

फ़ोटो वायरल होने में देर नहीं लगी. इसे अब तक दो हज़ार से ऊपर लाइक, दो सौ से ऊपर री-ट्वीट मिल चुके हैं.  

जिसने भी इस तस्वीर को देखा, भावुक हो उठा.