विरुष्का, मतलब विराट और अनुष्का. कहने को ये दो अलग नाम हैं लेकिन अब एक ही बन चुके हैं. जहां विराट की बात होती है वहां अनुष्का का ज़िक्र भी होता है. जहां अनुष्का की चर्चा होती है, वहां विराट के किस्से निकल आते हैं. ऐसा यूं ही नहीं होता, इसकी वजह है. दोनों का परफ़ेक्ट कपल होना. इतने परफ़ेक्ट कि अगर आम इंसान दोनों के रिलेशन की झलकी भर देख ले, उनसे जलन होने लगे. दूसरे कपल विरुष्का को देख कर उनके जैसा बनने की कोशिश करते हैं.
ऐसे मौके जब विराट-अनुष्का ने दुनिया को परफ़ेक्ट कपल का मतलब सिखा दिया
शादी से पहले विराट कोहली ने एक शतक मारने के बाद अनुष्का शर्मा को एक फ़्लाईंग किस दिया था, ख़ुल्लम खुल्ला प्यार.
विराट अनुष्का को अपना ‘लेडी लक’ मानते हैं.
विमन्स डे पर विराट ने मां और अनुष्का को एक साथ विश किया.
विराट के ख़राब Performance के लिए लोग अनुष्का को ट्रोल कर रहे थे, विराट ने सामने आकर सबकी क्लास लगा दी.
दोनों अपनी छुट्टियां साथ में बिताना पसंद करते हैं.
प्यार का इज़हार करना तो कोई विराट से सीखे.
दोनों एक दूसरे के काम की प्रशंसा खुल कर करते हैं.
Saw PK with the whole team yesterday and loved the movie. What a spiritually enlightening film. Great great work by everyone 🙂
— Virat Kohli (@imVkohli) January 3, 2015
Just watched #NH10 and i am blown away. What a brilliant film and specially an outstanding performance by my love @AnushkaSharma. SO PROUD:)
— Virat Kohli (@imVkohli) March 17, 2015
रोज़मर्रा के छोटे-छोटे काम विरुष्का साथ में करना पसंद करते हैं.
मौका कोई भी हो, दोनों हाथों में हाथ डाले और एक दूसरे को प्यार भी नज़रों से देखते ही पाए जाते हैं.
हर पार्टी की जान ‘विरुष्का’!
ये जोड़ी अटूट है!