विरुष्का, मतलब विराट और अनुष्का. कहने को ये दो अलग नाम हैं लेकिन अब एक ही बन चुके हैं. जहां विराट की बात होती है वहां अनुष्का का ज़िक्र भी होता है. जहां अनुष्का की चर्चा होती है, वहां विराट के किस्से निकल आते हैं. ऐसा यूं ही नहीं होता, इसकी वजह है. दोनों का परफ़ेक्ट कपल होना. इतने परफ़ेक्ट कि अगर आम इंसान दोनों के रिलेशन की झलकी भर देख ले, उनसे जलन होने लगे. दूसरे कपल विरुष्का को देख कर उनके जैसा बनने की कोशिश करते हैं.

ऐसे मौके जब विराट-अनुष्का ने दुनिया को परफ़ेक्ट कपल का मतलब सिखा दिया

शादी से पहले विराट कोहली ने एक शतक मारने के बाद अनुष्का शर्मा को एक फ़्लाईंग किस दिया था, ख़ुल्लम खुल्ला प्यार.

indianexpress

विराट अनुष्का को अपना ‘लेडी लक’ मानते हैं.

विमन्स डे पर विराट ने मां और अनुष्का को एक साथ विश किया.

विराट के ख़राब Performance के लिए लोग अनुष्का को ट्रोल कर रहे थे, विराट ने सामने आकर सबकी क्लास लगा दी.

दोनों अपनी छुट्टियां साथ में बिताना पसंद करते हैं.

Much needed break with my ❤

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

प्यार का इज़हार करना तो कोई विराट से सीखे.

दोनों एक दूसरे के काम की प्रशंसा खुल कर करते हैं.

रोज़मर्रा के छोटे-छोटे काम विरुष्का साथ में करना पसंद करते हैं.

मौका कोई भी हो, दोनों हाथों में हाथ डाले और एक दूसरे को प्यार भी नज़रों से देखते ही पाए जाते हैं.

हर पार्टी की जान ‘विरुष्का’!

https://www.youtube.com/watch?v=BdjXPIybWRw

ये जोड़ी अटूट है!