इन दिनों हम भारत के लोग खूब भ्रमण कर रहे हैं. छुट्टियां बिताने विदेश जाते हैं और लौटकर कहते हैं कि वो जगह तो स्वर्ग है. मगर, क्या आप जानते हैं कि जिन्हें आप विदेशों में देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं, वैसी ही जगहें भारत में भी हैं? हैं. तो क्यों न विदेश घूमने से पहले अपना भारत घूमा जाए. हम ये नहीं कह रहे कि आप विदेश मत जाएं, हमारा कहना ये है कि पहले अपने देश को जान लें और फिर विदेशों की खूबसूरती से इसकी तुलना करें. यहां हम ऐसी 13 जगहों का ज़िक्र कर रहे है, जो भारत में हैं और बेहद खूबसूरत हैं. बिलुकल वैसी ही खूबसूरत, जैसी कि विदेशों में.
1. इससे पहले कि आप स्विट्ज़रलैंड की खूबसूरती पर मोहित जो जाएं…
आपको कश्मीर के दिलकश नज़ारे भी देख लेने चाहिएं.
2. इसमें कोई दो राय नहीं कि नियाग्रा फॉल बहुत अद्भुत है…
मगर एक नज़र छत्तीसगढ़ में चित्रकूट फॉल पर भी तो डालिए.
3. सहारा का मरुस्थल देखने का मन बना रहे हैं तो…
पहले भारत के मरुस्थल थार का दीदार तो कर लीजिए.
ADVERTISEMENT
4. अमेरिका के बोनेविल साल्ट फ्लैट्स देखने जाने का मन बना चुके हैं तो ठहरिए…
उससे पहले गुजरात में कच्छ का रण तो देख लीजिए.
5. मैडागास्कर किसी को भी मोहित कर लेता है…
पर भारत का अंडमान भी मैडागास्कर से कम नहीं है भाई!
ADVERTISEMENT
6. माना कि ब्राज़ील में समंदर किनारे (सी-बीच) बेहद दिलकश है…
पर, यदि आपने गोवा के सी-बीच का आनंद नहीं लिया तो क्या किया?
7. आप ताईवान जाएं और वहां का ये ब्रिज देखकर कहें, वल्ला… तो ठहरें…
भारत में कोलकाता के हावड़ा ब्रिज स्थित ‘हुड़ी बाबा’ जाकर देखें.
ADVERTISEMENT
8. अमेरिका में एंटेलोप वैली में खिले ये फूल कितने मनमोहक हैं ना…
तो फिर उत्तराखंड में फूलों की इस घाटी (Valley of Flowers) के बारे में क्या कहेंगे!
9. अगर आप शेरों की दहाड़ सुनने अफ्रीका जा रहे हैं तो…
रॉयल बंगाल टाइगर की दहाड़ भी एक बार सुन ही लीजिए.
ADVERTISEMENT
10. ये फ्रेंच आर्किटेक्चर है. खूबसूरत है ना? पर इसे देखने के लिए वियतनाम के साइगोन क्यों जाना…
यही आर्किटेक्चर आप भारत में पांडुचेरी में भी देख सकते हैं!
11. जापान में फूलों के बगीचे बेशक जीत खुश कर देते हैं…
मगर, नैनिताल के बगीचे भी कम रोमांटिक नहीं हैं. यहां की रोमांटिक वॉक लेकर तो देखिए, दिल बाग़-बाग़ हो जाएगा.
ADVERTISEMENT
12. अगर आप ब्राज़ील का “क्राइस्ट द रेडीमर” का स्टेचु देखने जाने वाले हैं तो…
कन्याकुमारी में संत थिरूवेल्लूवर का स्टेचु जरूर देखें.
13. और इससे पहले कि आप फ्रांस के “आर्क डे ट्रिओंफ” पर सेल्फी लें…
उससे पहले आपको नई दिल्ली में इंडिया गेट पर एक सेल्फी जरूर लेनी चाहिए.
ADVERTISEMENT
कार्ल जंग ने कहा है, “जब आप अपने भीतर देखते हैं तो आपका नज़रिया स्पष्ट हो जाता है. जो बाहर देखता है, सपने देखता है. जो अंदर देखता है, जागता है.”
आपके लिए टॉप स्टोरीज़
लाइफ़
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
Maahiabout 1 month ago | 1 min read