रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नया हॉलिडे होम लिया है, जो तमाम राजसी सुविधाओं से लैस है. इस आलीशान महल में गोल्ड-प्लेटेड टाइल्स और स्विमिंग पूल भी है. रूस फ़िनलैंड के बॉर्डर के पास स्थित एक टापू पर ये महल बना है. ये घर Sherlock Holmes पर बनी एक सोवियत फ़िल्म में इस्तेमाल किये जाने के लिए भी प्रसिद्ध है. ये घर भी अब पुतिन के शानदार घरों की सूची में शामिल हो गया है.

इन तस्वीरों में देखिये अंदर से कैसा है पुतिन का घर.

बिलियर्ड्स रूम, रूसी ईगल प्रतीक चिन्ह के साथ.

शानदार बाथरूम.

स्टडी रूम.

कीमती मार्बल से बना स्टीम रूम.

16,150 स्क्वायर फ़ीट में बना ये घर काफ़ी आलीशान है. इस टापू की रक्षा Russian Federal Protection Service के अफ़सर करते हैं, ताकि आम लोग इसके पास न आ सकें. Villa Sellgren नाम के इस घर को रूस क्रांति से पहले 1913 से बनाया गया था. इसे प्रसिद्ध आर्किटेक्ट Uno Ullberg ने बनाया था.

Sellgren Villa रिनोवेशन से पहले.

Lodochny Island

मरम्मत से पहले ये घर.

फ़िनलैंड से कुछ ही दूरी पर स्थित है ये जगह.

महल जैसा टॉयलेट.

एक स्थानीय व्यक्ति के अनुसार, पुतिन साल में एक बार यहां आते हैं.

ऐसा कहा जाता है कि पुराने घर के साथ ही यहां एक नयी बिल्डिंग भी बनायी गयी है. इसके अलावा भी और कई बड़े घर यहां बनाये गए हैं. स्थानीय लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि पहले उन्हें इस टापू पर जाने दिया जाता था, लेकिन अब उन्हें वहां जाने से रोक दिया गया है. इस जगह एक हेलिकॉप्टर पैड भी बना दिया गया है. बीच पर भी सुरक्षा के लिए एक रडार लगाया गया है.

इस घर से ख़ूबसूरत नज़ारों का आनंद भी लिया जा सकता है.

इस घर में किसी भी आम व्यक्ति को जाने की इजाज़त नहीं है.

इसके अलावा भी अलग-अलग जगहों पर पुतिन के कई आलीशान घर हैं और उनका जीवन किसी राजा से कम नहीं है.

Source: Thesun