समय-समय पर टीवी और अख़बारों में दुनिया के सर्वनाश की ख़बरें देखने-सुनने को मिलती रहती है. कई बार, तो लोगों को घर से बाहर कदम न रखने की चेतावनी भी दी जाती है. और कई बार तो ये तक बोल दिया जाता है कि फलां-फलां दिन दुनिया का आख़िरी दिन होगा. ख़ैर, शुक्र है ख़ुदा है कि अब तक दुनिया में सब सही सलामत है और ऐसी कोई भी भविष्यवाणी सच नहीं हुई. वैसे 8 धर्मों में भी दुनिया के अंत की भवष्यिवाणी की गई है.
तो चलिए जानते हैं किस धर्म के अनुसार कब ख़त्म हो जाएगी दुनिया.
1. धीरे-धीरे विलुप्त हो जाएगा सूर्य

Aztecs के अनुसार, एक दिन सूर्य धीरे-धीरे गायब होने लगेगा और उसी दिन से दुनिया का विनाश शुरू हो जाएगा. Aztecs मैक्सिको के मूल निवासी हैं, साथ ही उनके पास विज्ञान के ज्ञान का भंडार है. इसके अलावा वो चंद्र और सूर्य ग्रहणों के साथ-साथ सौर घटनाओं की भविष्यवाणी भी कर सकते हैं.
2. धरती पर नज़र आएंगे 7 सूर्य

बौध धर्म की मानें, तो 4600 साल में दुनिया समाप्त हो जाएगी. साथ ही एक निश्चित समय पर आकाश में 6 और सूर्य नज़र आएंगे, जिसके बाद पृथ्वी आग से भस्म आएगी.
3. अत्याचार का घड़ा भरने पर ख़त्म हो जाएगी दुनिया

यहूदी धर्म में कहा गया है कि जिस दिन धरती पर हर तरफ़ हिंसा ही हिंसा और अत्याचार फैल जाएगा, उसी दिन दुनिया का अंत हो जाएगा.
4. भगवान और राक्षसों में होगा युद्ध

पारसी धर्म के मुताबिक, दुनिया ख़त्म होने से पहले भगवान और राक्षसों में एक युद्ध होगा, जिसमें भगवान को विजय प्राप्त होगी और इसके बाद फिर से दुनिया का निर्माण होगा. इसके साथ ही जिन लोगों ने पाप नहीं किया होगा उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होगी और जिन्होंने किया होगा उन्हें लावा खाना होगा.
5. दुनिया का अंत कहलाएगा Ragnarok

Vikings का मानना है कि हम जिस दुनिया को जानते हैं, एक दिन वो नष्ट हो जाएगी और वो दिन Ragnarok कहलाएगा. मनुष्य के साथ-साथ उस दिन देवी-देवताओं का भी अंत हो जाएगा. फ़ाइनल युद्ध Aesir और Giants के बीच होगा.
6. कल्कि अवतार

हिंदू धर्म के मुताबिक, कल्कि चक्र में दुश्मनों का नाश करने के लिए भगवान विष्णु दुनिया में वापस आएंगे और उसी समय दुनिया ख़त्म हो जाएगी.
7. दिखाई देगा ब्लू स्टार

Hopi Mythology के अनुसार, ब्लू स्टार का दिखना नई दुनिया की शुरूआत का संकेत होगा.
8. जीवित व्यक्ति आकाश में नज़र आएंगे

ईसाई धर्म में Rapture को दुनिया का आख़िरी दिन कहा गया. इसके साथ ये भी बताया गया है कि इस दिन सारे व्यक्ति आसमान में नज़र आएंगे और उनके साथ ईसा मसीह भी शामिल हो जाएंगे.
वैसे ज़िंदगी के बारे में ज़्यादा नहीं सोचना चाहिए, आज में विश्वास रखो, और आज को जियो… कल किसने देखना है.