ज़िंदगी हमेशा एक सी नहीं रहती है. इसमें कभी ग़म के बादल आते हैं, तो कभी ख़ुशियों की बारिश होती है. पर ये दोनों ही चीज़ें स्थाई नहीं हैं, क्या करें ख़ुशी और ग़म की जोड़ी ही कुछ ऐसी है. वहीं जब तक हम ख़ुश रहते हैं तब तक सब सही रहता है, लेकिन जैसे ही ज़रा सी मुसीबत क्या आती है तुरंत घबरा कर निराश हो जाते हैं.

कोई भी इंसान चाहे कितना ही मज़बूत क्यों न हो, लेकिन मुश्किल घड़ी में वो टूट ही जाता है. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि कि कई बार हम हालातों से लड़ने के बजाए, उससे हार मान लेते हैं, जबकि ये नहीं होना चाहिए. ऐसे ही मुश्किल वक़्त में अगर आप थोड़ा सा दिमाग़ से काम लें, तो ज़िंदगी में आए उस अंधेरे के बाद आप एक हीरो की तरह उभरेंगे.

1. हमेशा पॉज़िटिव रहें.

thebridgemaker

2. नकारात्मक सोच रखने वाले लोगों से दूर रहें.

timemanagementninja

3. अपनी ग़लतियों के बारे में सोचें.

theladders

4. ख़ुद की कमज़ोरियों पर काम करें.

lprs1

5. एक अच्छी सी ट्रिप प्लान कर के घूमने जाएं.

queensland

6. हालातों से भगाने के बजाए, उसे सही करने का रास्ता निकालें.

cheatsheet

7. भविष्य की प्लानिंग करें.

unwanted21days

8. दिल की आवाज़ सुनें.

weheartit

9. कुछ पल सिर्फ़ ख़ुद के बारे में सोचें.

microfilenetwork

10. पैनिक न हो कर, संयम से काम लें.

fineartamerica

11. दोस्तों के साथ समय बिताएं.

thespinoff

12. कुछ नया और क्रिएटिव करने की सोचें.

success

बुरे दिन आते-जाते रहते हैं, पर थोड़ा सा सोच-समझ कर काम लेंगे, तो आगे भी सब अच्छा ही होगा.