टूथ पिक का यूज़ तो अकसर लोग करते हैं. दांत में खाते समय जब कुछ फंस जाता है, तो हमें टूथ पिक की याद आती है. आपको पता ही है कि हम लोग किस तरह इसे यूज़ करके फेंक देते हैं. दोबारा खाना खाने के बाद दूसरी टूथ पिक निकालते हैं और फिर उसे भी यूज़ करके डस्टबिन में फेंक देते हैं. हमारे लिए तो ऐसे ही है इसका इस्तेमाल. पर आपको बता दें कि इसका सही इस्तेमाल वैसा नहीं, जैसा हम लोग करते आ रहे हैं.

The Toothpick: Technology and Culture के लेखक Henry Petroski ने टूथ पिक की बनावट, इस्तेमाल और इसकी शुरुआत पर गहरा अध्ययन किया. उन्होंने बताया है कि टूथ पिक जैसी प्रतिदिन यूज़ की जाने वाली चीज़ का सही इस्तेमाल कैसे करें?

हम में से ज़्यादातर लोग टूथ पिक के नुकीले भाग को दांतों के बीच घुसाकर खाने के छोटे पार्टिकल्स बाहर निकालते हैं और फिर उसे इधर-उधर फेंक देते हैं. लेकिन ये तरीका अपनाकर हम टूथ पिक और लकड़ी की बर्बादी करते हैं. लेकिन आपको पता होना चाहिए कि दुनिया भर में इसका कई तरह से इस्तेमाल किया जा रहा है. इनमें से ही एक है इसके डेकोरेटिव हिस्से का यूज़ करना. अरे वही पार्ट जिसे आप दांत में टूथ पिक डालते समय हाथों में पकड़ते हैं.
सही तरीका ये है कि आप इसके डेकोरेटिव एंड को तोड़िए और उसे नीचे फोटो में दिख रही टूथ पिक की तरह रखिए. इस प्रकार रखने से ये सतह से टच नहीं होने के कारण दोबारा इस्तेमाल करने योग्य है.

टूथ पिक के एक हिस्से को डेकोरेटिव बनने की शुरुआत जापान की देन है. पुर्तगाल जैसे कई देशों में इसे मेटल से बनाया जाता है और ये काफी डेकोरेटिव होते हैं.
