इस दुनिया में सब कुछ बिकता है! विश्वास मानिए जनाब, सब कुछ. मैं फिल्मी स्टाईल में ईमान और धर्म की बात नहीं कर रहा, मैं बात कर रहा हूं नेकलेस में कैद कीड़ों की. इंसान की ज़ुबान वाले हार की. बिल्ली के कंकाल की और चूहे के टांग से बनी Earrings की. ये सब सुनने में जितने अजीब हैं, उतने देखने में भी, पर ये बिकते हैं! पेश हैं दुनियाभर के ऐसे अजीबोगरीब प्रोडक्ट्स जिन्हें देख कर आप आंखें ही बंद कर लेंगे.