पहला कुछ भी कोई नहीं भूलता. चाहे वो कॉलेज का पहला दिन हो, पहला Crush हो या फिर पहली सैलरी हो.
चाहे वो इंटर्नशिप में महीने भर मर-मर कर काम करने के बाद मिलने वाले 1500 रुपए हों, या एसी में बैठकर लैपटॉप पर टप-टप करने के बाद मिलने वाली अच्छी-ख़ासी सैलरी.
अगर ये कहें कि सैलरी शब्द ही अलग फ़ील देता है, तो ग़लत नहीं हुआ. दुनिया की सारी ख़ुशी एक तरफ़ और महीने की पहली तारीख़ को ‘Your Account Has Been Credited With’ वाले Message को देखने की ख़ुशी एक तरफ़.
और पहली सैलरी को हाथ या अकाउंट में देख कर जो ख़ुशी होती है, उसे शब्दों में बयां करना ज़रा मुश्किल है. किसी भी ख़ज़ाने से वो फ़ील कभी नहीं आ सकती.
हमने अपने दफ़्तर के कुछ सूरमाओं से पूछा कि उन्होंने अपनी पहली सैलरी से क्या किया और जवाब ये मिले-
ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT

आपने अपनी पहली सैलरी से क्या किया, ये हमें कमेंट बॉक्स में बताएं.
Cool Illustrations by: Saloni
आपके लिए टॉप स्टोरीज़