गर्लफ्रेंड से चैट करते वक़्त या टिंडर पर मैच मिलने पर या ग्रुप में दोस्तों से बात करते वक़्त आपने भी कई बार उन्हें ‘XOXO’ भेजा होगा. इसका मतलब है ‘Hugs और Kisses’, ये तो आप जानते होंगे. लेकिन क्यों? सिर्फ़ ‘X’ और ‘O’ को ही क्यों चुना गया इस प्यारी सी फीलिंग को बयान करने के लिए, जानते हैं…

TheMadShop

मध्य काल में जो लोग पढ़-लिख नहीं पाते थे, वो ‘X’ का उपयोग ‘येशु के नाम पर, ये सच है’ या ‘In Christ’s name, it’s true’ / ‘I Assert’ कहने के लिए करते थे. ईसाई मानते हैं कि अक्षर ‘X’ उनके लिए पाक़ है क्योंकि ध्यान से देखने पर ये येशु के क्रॉस (X) की तरह दिखाई देता है. और तो और ग्रीक भाषा में क्राइस्ट का नाम ΧΡΙΣΤΟΣ (Xristos) है, जो ‘X’ से शुरू होता है.

pravmir

अगर आप देखें तो ईसाई लोग बाइबिल पर बने ‘X’ को किस करते हैं, जिसका अर्थ ये है कि जो भी इस पवित्र किताब में लिखा है, वो सच है और हमें ईसा मसीह पर विश्वास है. इसीलिए शायद ईसाई लोग क्रिसमस को भी शॉर्ट में ‘Xmas’ कहते हैं.

ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी के हिसाब से पहली बार ‘X’ का मतलब ‘किस’ है तब पता चला जब प्रीस्ट, गिल्बर्ट वाइट ने 1763 में ये पत्र लिखा.

Madame, … In the whole it is best that I have been the loser [of a friendly bet], as it would not be safe in all appearances to receive even so much as a pin from your Hands.I am with many a xxxxxxx and many a Pater noster (Our Father) and Ave Maria (Hail Mary), Gil. White.
MomentMag

वैसे कुछ लोग मानते हैं कि इस ‘X’ का अर्थ ‘किस’ नहीं, ‘Blessing’ या आशीर्वाद है. लेकिन इंग्लैंड के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने भी एक बार ऐसा ही पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने तीन Xs के साथ तीन किस भेजे थे.

Please excuse bad writing as I am in an awful hurry. (Many kisses.) xxx WSC.
Telegraph

मान्यता ये भी है कि ‘X’ को ध्यान से देखने पर ऐसा लगता है जैसे 2 लोग किस कर रहे हैं.

SayWhyDoI

ये तो समझ आ गया कि इस ‘X’ के पीछे का क्या लॉजिक है, लेकिन फिर ‘Hug’ के लिए ‘O’ क्यों इस्तेमाल करते हैं?

इसके पीछे का लॉजिक अभी भी थोड़ा कमज़ोर है. कुछ लोग समझते हैं कि यहूदी जब पहली बार अमेरिका आये थे तो अपने डाक्यूमेंट्स में ‘O’ लिखते थे, क्योंकि ‘X’ लिखने का मतलब कि वो ईसा मसीह को मानते हैं.

Dribble

एक मान्यता ये भी है कि ऊपर से ‘O’ को देखने पर लगता है कि दो लोग गले मिल रहे हैं, लेकिन ये सब अटकलें ही हैं.

Mashable

और हां, ‘XOXO’ गेम याद है की नहीं? स्कूल की कॉपी की पीछे की किताबें निकाल कर देख लो, ऐसे कई गेम्स मिल जायेंगे.

Google

लेकिन अगर ‘X’ = Kisses और ‘O’ = Hugs, तो फिर ‘XOXO’ को Hugs और Kisses क्यों बोलते हैं? Kisses और Hugs नहीं होना चाहिए?

बड़ा कन्फ्यूशन है यार! आप ही बताओ कि इनमें से कौन सा लॉजिक काम करता है?

Feature Image Source: Tumblr