क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ कि आप किसी दूसरे देश या फिर शहर गये और वहां के लोगों को लगा हो कि आप उनकी भाषा नहीं जानते या नहीं समझते, जबकि असल में ऐसा नहीं था और आपको दूसरी भाषाओं की जानकारी थी. हांलाकि, आपने पहले सामने वाले को ये नहीं पता चलने दिया और ऐसे में सामने आई, उनके मन की बात. 

1. एक महिला लिखती है कि उसकी चाची एक बार कसाई की दुकान पर गई थी, जहां दुकानदार एक ग्राहक से रूसी भाषा में बात कर रहा था. दुकानकार उस ग्राहक से महिला की आंटी के बारे में कह रहा था कि वो बुढ़िया को देख लेगा. हांलाकि, दुकानदार को नहीं पता था कि दूसरी महिला को उसकी भाषा समझ आती है. महिला चुपचाप दोनों की बातें सुन रही थी. इसके बाद उसने उससे मीट के टुकड़े-टुकड़े करके देने के लिये कहा और जैसे ही दुकानदार ने वो Slice पैके किये, महिला ने रूसी भाषा में गाली दी और वहां से चली गई.  

2. वहीं एक आदमी ने अपनी कहानी बताते हुए लिखा कि वो एक बार मनोचिकित्सा आपातकालीन वॉर्ड में गया और मदद की गुज़ारिश की. उसे Danish समझ आती थी, लेकिन मुश्किल समय में उसे असहज तरीके से बोल कर दूसरों के सामने मूर्ख नहीं दिखना चाहता था. हांलाकि, वहां के लोग इंग्लिश में बात करने में सक्षम थे, उन्हें नहीं पता था कि उसे Danish आती है. इस वजह से नर्स से लेकर डॉक्टर्स तक सब उसके सामने उसके बारे में ही बात कर रहे थे. कोई उसे क्यूट कह रहा था, तो कोई उसे जासूस समझ रहा था. 

thethaiger

3. एक शख़्स ने अपना किस्सा शेयर करते हुए कहा, ‘मेरी पत्नी भारत से है और उसकी फ़ैमिली गुजराती बोलती थी और मेरे लिये ये भाषा समझना काफ़ी मुश्किल था. ये ऐसी भाषा थी जिसे पढ़ कर नहीं सीखा जा सकता. ख़ैर, धीरे-धीरे मैं उन लोगों की भाषा सीख गया और एक बार जब उसकी चाची हमारे घर पर आई, तो मेरे बढ़ते वज़न और डाइट की बुराई करने लगी, उन्हें नहीं पता था कि मुझे गुजराती समझ आने लगी है. ये बातें सुनने के बाद मैंने उन्हें बीच में ही टोक दिया. हांलाकि, टोकने के बाद भी उनकी बातें ज़ारी रही.’ 

4. ‘मेरा एक दोस्त था, जो कि अब इस दुनिया में नहीं है. वो 7 साल तक साउदी अरब में रह कर आया था, जिस वजह से उसे अच्छे से अरबी बोलना आता था. वहीं एक बार हम कनाडा के Tim Hortons कैफ़े में बैठे थे, जहां कुछ पुरुष Arabic में महिलाओं के बारे में भद्दी-भद्दी बातें कर रहे थे. मेरा दोस्त पीछे पलटा और उनसे कहा कि इससे पहले कोई तुम्हारी Ass पर लात मारे, अपना मुंह बंद कर लो.’ 

Branex

5. ‘मेरे पिता अकसर काम के मामले में चाइना जाया करते थे, जिस वजह उन्हें वहां की भाषा की जानकारी थी. एक बार हम कार से जा रहे थे, तभी एक चिड़िया उनकी कार के नीचे आ कर मर गई. ये देख कर एक चाइनीज़ आदमी बोला कि ये शख़्स बहुत तेज़ गाड़ी चला रहा था. ये सुनकर मेरे पिता ने कहा मैं फ़ास्ट ड्राइविंग नहीं कर रहा था, बल्कि चिड़िया थोड़ा धीरे उड़ रही थी.’ 

6. ‘मैं न्यूयॉर्क में था और कुछ सामान लेने के लिये एक इलेक्ट्रॉनिक स्टोर गया. इसके बाद मैंने इंग्लिश में स्टोर पर मौजूद लड़के से एक आइटम की कीमत पूछी. वो लड़का पीछे मुड़ा और दूसरे आदमी से Hebrew में पूछता है कि कितना चार्ज करना चाहिये. मुझे Hebrew आती थी, ये जानने के बाद वो लोग अरबी बोलने लगे और मुझे अरबी नहीं आती थी. इसके बाद काउंटर पर बैठे लड़के ने अंग्रेज़ी में मुझे आइटम का प्राइस बताया और मैं उसे Hebrew में महंगा बताते हुए बाहर निकल आया.’ 

ytimg

7. ‘मेरी सहेली Korean-American थी और एक बार वो अपने दादा-दादी के पास रहने के लिये कोरिया गई. वहीं एक दिन जब वो सैलून गई, तो वहां के लोग लगातार उसे बदसूरत बताने में लगे थे, क्योंकि उसका चेहरा पूरा टैन हो रखा था. मेरी सहेली उन्हें कोरियाई भाषा में जवाब नहीं दे सकती थी, लेकिन सारा काम ख़त्म होते ही वो बिना पैसे दिये वहां से वापस आ गई. इस कहते हैं असली बदला.’ 

8. मेक्सिको की एक महिला ने उसके साथ हुई घटना को साझा करते हुए लिखा कि एक बार वो और उसके पति One Way Street पर ग़लत साइड आ गये. ये देखते ही हमें मोटरसाइकिल पर जा रही एक महिला पुलिस अधिकारी ने उन्हें पकड़ लिया. महिला का पति स्पेनिश में बात कर रहा थे, लेकिन उसे ढंग से स्पेनिश बोलनी नहीं थी फिर भी वो कोशिश कर रही थी. अधिकारी उसकी टूटी-फ़ूटी स्पेनिश सुनकर इतना बोर हो गई कि उसने बिना किसी सज़ा के उन लोगों को जाने दिया. 

deseretdigital

9. ‘एक बार मैंने एक ऑटो लिया, वो भोजपुरी में बात कर रहा था. मुझे भोजपुरी और हिंदी दोनों आती थी. मुझे लगा कि उसे हिंदी की जानकारी नहीं होगी, इसलिये मैं ऑटो मैं बैठ कर उसके बारे में अपने दोस्त से फ़ोन पर बात करने लगी. इसके बाद जब मैं ऑटो से उतरी, तो ऑटो वाले ने कहा कि मैडम आपकी तरह हमें हिंदी और भोजपुरी दोनों आता है. हमने अपनी सारी बुराई भी सुन ली.’ 

10. ‘एयरपोर्ट पर कुछ कर्मचारी स्पेनिश में मेरी बहन के बारे में ग़लत बाते कर रहे थे, उनकी बातें सुनने के बाद मैंने उन्हें खाने का ऑर्डर देने के लिये स्पेनिश में बुलाया और स्पेनिश में ही ऑर्डर दिया. ये सुनकर सभी लोग चुप हो गये, इसके बाद बिल करने के लिये मैंने उन्हें कार्ड दिया, पर उन्होंने कार्ड Swipe नहीं किया और इस तरह से आख़िरी में हमारी जीत हुई.’ 

तो समझ गये न, कभी भी सामने वाले हल्के में नहीं लेना चाहिए. वैसे अगर आपकी भी कोई ऐसी कहानी है, तो हमसे शेयर कर सकते हैं.