आज कल हर कोई लैपटॉप और कंप्यूटर इस्तेमाल करता है. लैपटॉप के कीबोर्ड में आपकी नज़र Function Keys पर भी पड़ी होगी. आज तक इनका कोई यूज़ न होने पर, हमें लगता था कि ये शायद बस ऐसे ही हैं. लेकिन ऐसा नहीं है! जनाब अगर आप भी यही सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि इन Keys को निक्कमा न समझें, ये भी बड़े काम की चीज़ हैं. चो चलिए आज आपको आज इन बेकार से दिखने वाले बटन का उपयोग बताते हैं.