पाब्लो एस्कोबार के पास इतना पैसा था कि इसकी कल्पना सिर्फ़ फ़िल्मों में की जा सकती है. ख़ुद ही सोचिए जिस इंसान अपनी बेटी को सर्दी से बचाय रखने के लिए 2 मिलियन डॉलर पैसों के ढेर में आग लगा दी हो उसके पास कितना पैसा रहा होगा!

ग़ैरक़ानूनी धंधा होने की वजह से वो ये पैसा बैंकों में नहीं रख सकता था इसलिए वो पैसों को ज़मीन के भीतर या कहीं और छिपा कर रखता था. कहा जाता है कि पाब्लो के लगभग 1 बिलियन डॉलर के नोट हर साल चूहे खा जाते थे.

फ़ोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, साल 1989 में पाब्लो के पास 25 बिलियन डॉलर की संपत्ति थी. जो आज के हिसाब से 50-58 बिलियन डॉलर (यानि 35-41 खरब रुपए) के आस-पास होगी.

उन पैसों का पाब्लो ने तब क्या किया वो छोड़िए, अगर 58 बिलियन डॉलर आज किसी के पास होता तो वह उनसे क्या-क्या कर लेता इसी की कैलक्युलेशन आज हम आपके लिए लेकर आये हैं:

‘कभी-कभी मैं भगवान हो जाता हूं, अगर मैं कहता हूं कि कोई आदमी मर रहा है, वह उसी दिन मर जाता है.’ कहने वाले पाब्लो एस्कोबार की अपार दौलत भी उसको बचा नहीं पाई.

Designed by: Nupur Agrawal