शातिर दिमाग होना अलग बात है और उस दिमाग का सही टाइम पर इस्तेमाल करना अलग बात.
हिंट तो मिल ही गयी होगी कि बात किस बारे में हो रही है… बात हो रही है इंटरनेट में दीवानों की तरह वायरल हो रही इस एक पिक्चर की, जिसमें हो रहा है ज़बरदस्त ऑप्टिकल इलुज़न.
कोई इस पिक्चर को देख कर कुछ कह रहा है, तो कोई कुछ और. ये पहली बार में देखने में आपको कुछ और लगेगी और हो सकता है कि दूसरी नज़र में कुछ और.
इसलिए ज़्यादा न बोलते हुए, पेश है वो पिक्चर जिसे देख कर सब कंफ्यूज़ हो गए हैं:
क्या दिखा?
अगर आपको इस तस्वीर को देखते ही एक औरत की Breast और उसकी बॉडी दिख रही है, तो इससे आपके Naughty मिज़ाज होने का पता चलता है.
या फिर
ख़ुशी में नाचते दो आदमियों जैसी स्केच ड्रॉइंग? अगर ये दिखा तो मतलब आप खुशमिज़ाज आदमी हैं.
सच-सच बताना, इस पिक्चर को देखते ही आपको पहले क्या दिखा!!
इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और अपना जवाब कमेंट बॉक्स में लिख कर भेजें.