बस की भीड़ में, ऑफिस की किसी पार्टी में और तो और कॉलेज के क्लासरूम में, आपको बेवकूफ़ कहीं भी, कभी भी नज़र आ सकते हैं. सबसे कमाल की बात ये है कि इन्हें पहचानना बड़ा ही आसान होता है. बिना कुछ बोले ही ये अपनी हरकतों से आपको बता देते हैं कि वो कितने बड़े नमूने हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही नमूनों की तस्वीरें ले कर आये हैं, जिन्हें देख कर आप भी कहेंगे कि यार बहुत बड़े-बड़े नमूने देखे, पर इनसे बड़ा नहीं.

ख़तरों के खिलाड़ी.

इसकी तारीफ़ तो खुद ये भी नहीं कर सकता.

बहुत ऊपर जा रहे हो सर.

हा… हा… हा…

देसी निंजा.

फूलवाली…

लड़का टैलेंटेड है!

लंबी रेस का घोड़ा.

बच के रहना रे बाबा. इससे बच के रहना रे.

इसके दिमाग के तो कहने ही क्या?

लो भाई कर लो कॉल.

इसके साथ पक्का कुछ गलत हुआ है.

आज बनेगी बिरयानी.

बहुत बड़ा जुगाड़ू है यार.

ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे.

ओ ओ, तो ये है वो!

क्या हुआ मामू?

संता-बंता.

बड़ा ही रंगीन आदमी है.

कसम से पक्का इंजीनियर होगा!