एक लड़के ने अपनी पालतू गोल्डफिश के लिए कुछ ऐसा किया कि आपका भी देख कर दिल पिघल जाएगा.

Derek की गोल्डफिश को ब्लैडर डिसऑर्डर हो गया, जिसके कारण वो ठीक से तैर नहीं पा रही थी. उसकी मदद करने के लिए उसने उसके लिए एक ख़ास व्हीलचेयर बनायी है.

इस बीमारी के कारण ये फ़िश पानी में अपने मूवमेंट को नियंत्रित नहीं कर पा रही थी और टैंक के तल में ही पड़े रहने पर मजबूर हो गयी थी.

20 वर्षीय Derek, San Antonio की एक Aquarium शॉप में काम करता है. Derek ने इस फ़िश के लिए ये नन्हीं सी व्हीलचेयर बनायी है. Derek ने एयरलाइन ट्युबिंग से इसे बनाया है.

Derek की एक दोस्त ने इस अनोखी व्हीलचेयर की तस्वीर शेयर की है.

Derek का ये प्रयास भले ही छोटा सा हो, पर है बहुत ख़ास. एक तरफ़ जानवरों के साथ क्रूरता करने वालों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, वहीं ऐसे भी लोग हैं, जो इंसाननियत कायम रखते हुए हर तरह से उनका ख्याल रख रहे हैं.