अपने देश की सड़कों पर चलते वक़्त कई नमूने मिल जाते हैं. लेकिन कभी आपने गौर किया है कि ऑटो और ई-रिक्शा में जितनी पीछे सवारी बैठती है, उतनी ही ड्राईवर के साथ बैठी होती है. ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देख कर पता ही नहीं चल रहा कि कौन इस ई-रिक्शा का ड्राइवर है.
पूरा देश इस तस्वीर को देख कर परेशान है. अगर आपकी आंखें तेज़ हैं, तो आप भी कोशिश करे देखिए शायद आप पता लगा लें कि इस ई-रिक्शा को कौन चला रहा है.
इस तस्वीर को शेयर किया है उत्तर प्रदेश के एक पुलिस ऑफ़िसर राहुल श्रीवास्तव ने और उन्होंने ही सबसे इस सवाल को उठाया था.
ये एक पहेली सी है कि ऑटो कौन चला रहा है ?@UPTPLKW कृपया इस गाड़ी का चालान करके इस पहेली को सुलझाइये @lucknowpolice pic.twitter.com/0Gi2HGriqy
— RAHUL SRIVASTAV (@upcoprahul) 5 May 2017
हम अकसर सुरक्षा को ताक पर रख देते हैं, कुछ पैसे बचाने के लिए हम ध्यान ही नहीं देते कि अपनी जिंदगी को हम किस ख़तरे में डाल रहे हैं. एक हादसा हमें अपनों से हमेशा के लिए दूर कर सकता है.
अगर हम ऐसे बैठने के लिए मना कर दें, तो ये रिक्शे वाले कभी हमें इस ख़तरे में नहीं डाल पाएंगे. हमें अपनी सोच को यातायात नियमों के हिसाब से बदलना होगा. तभी हमारे देश की सड़के हर किसी के लिए सुरक्षित हो सकेंगी.