अगर आपने तस्वीरों में या फिर दूसरे देशों में प्राचीन Greek Sculptures देखें हैं, तो नोटिस किया होगा कि मूर्तिकार इनका शरीर और नाक-नक्ष तो बहुत ही सुन्दर बनाते थे, लेकिन Penis के मामले में डिस्काउंट दे देते थे. लेकिन इसका कारण था बॉस, बहुत इंटरेस्टिंग कारण था.

Source: Weebly

How To Talk About Art History नाम की वेबसाइट के अनुसार प्राचीन ग्रीक में मान्यता थी कि छोटा लिंग प्रतिभा, बुद्धिमानी और शिष्टता का प्रतीक होता है. वहीं बड़े लिंगों को तिरस्कार की नज़र से देखा जाता था. बड़े लिंग वाला पुरुष यानि वासना में लिप्त, वहशी दरिंदा! सच में!

SomeCards

आज के ज़माने में पुरुषों के लिंग का साइज़ उनकी मर्दानगी दर्शाता है, लेकिन अगर ऊपरवाले ने आपको भी थोड़ा डिस्काउंट दे दिया है तो याद रखना- ‘ज़रूरी नहीं कि बड़ा है, तो बेहतर है’.