क्या आपको भी Bagpack पर बने इस छेद का होना खटकता है? क्या आप भी यही समझते हैं कि यह छेद किसी काम का नहीं होता? अगर हां! तो थोड़ा रुकिए, आपकी और मेरी उम्मीदों के उलट एक ऐसा Fact सामने आया है, जिसके अनुसार Bagpack पर बना ये Hole बहुत काम की चीज़ है.
ये देखिये-
दरअसल यह ‘Hole’ आपको सुविधा देता है कि आप Bag में पड़े अपने Phone या IPOD से Earphone के ज़रिये Music सुन सकें. इस Hole की मदद से आपका फ़ोन Bag में सुरक्षित रहेगा और आप Earphone की तार को बिना Bag की चैन खोले लगा सकेंगे.
इसका फायदा यह है कि आप चाहें भागें–दौड़े या पहाड़ पर ट्रेकिंग करें, आपका फ़ोन सुरक्षित रहेगा.
थैंक्स मत बोलना! बस शेयर कर देना, बाकी सबके भी तो भ्रम टूटने चाहिए ना?