हीरो-हीरोईन या एथलीट पर ये क़ातिलाना लगते हैं. हां हां आम लोगों पर भी जंचता है चिन डिंपल. आप मानो या न मानो चिन डिंपल से पर्सनैलिटी में एक ऐक्स्ट्रा स्टार तो लग ही जाता है.

Pajiba
Pinterest
Z Brush Central
Pinterest

हीरो-हीरोईन के चिन डिंपल तो अख़बारों और इंटरव्यू में चर्चा का विषय बन जाते हैं, आज जान लीजिए चिन डिंपल क्यों होते हैं.  

ज़्यादातर लोग चिन पर Y-आकार के साथ पैदा होते हैं और बाक़ियों में वक़्त के साथ विकसित होती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक़, चिन डिंपल Mendelian Trait है.


ये डिंपल जॉ लाइन की एसिमेट्री की वजह से होती है. जो लोग चिन डिंपल के साथ पैदा होते हैं, उनमें जॉ दो अलग-अलग हॉव्स में विकसित होते हैं. जिनके जन्म के बाद चिन डिंपल विकसित होते हैं उनके एक जॉ, दूसरे जॉ से लंबा होता है और जहां ये दोनों मिलते हैं वहां डिंपल बन जाता है.  

और आप सोच रहे थे कि कोई बहुत बड़े कारण की वजह से ये डिंपल होते हैं. ख़ैर, अपने चिन डिंपल वाले दोस्त को ये आर्टिकल ज़रूर पढ़ाना