एक सवाल जो हर किसी के मन में आता होगा वो ये कि इंसान कितने दिन तक बिना सोए रह सकता है? साथ ही ये सवाल भी उठता होगा कि क्या बिना सोए इंसान की मौत हो सकती है? ऐसे ही कुछ अजीबो-ग़रीब सवाल लोगों ने Quora पर भी पूछे हैं. जिनके जवाब में कई लोगों ने अपने-अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किये हैं.
तो आइये देखते हैं कि क्या होगा जब कोई इंसान कभी सोए ही ना?
1- कुछ इस तरह गुज़ारे पहले 24 घंटे.
2- असली टेस्ट तो अब शुरू हुआ है.
3- जब नींद नहीं आती है तो इंसान बेचैन होने लगता है.
4- 100 घंटे बाद तो किसी भी इंसान की हालत ख़राब होगी ही.
5- रैंडी गार्डनर नामक एक शख़्स 11 दिन 24 मिनट्स तक सोया नहीं.
6- एक चूहे पर ये प्रयोग किया गया था, लेकिन Hypermetabolism के कारण 2 से 4 हफ़्ते के बाद उसकी भी मौत हो गयी.
7- वैसे भी एक साधारण मनुष्य के लिए इतने लम्बे समय तक जगे रहना संभव नहीं है.
कुछ लोगों एक्सपीरियंस कुछ इस प्रकार भी हैं:
हैरी रोनाल्ड का कहना था कि जब वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था, तो एग्ज़ाम के दौरान वो दो दिन तक लगातार पढ़ाई करता रहा. लेकिन इस दौरान उसने नींद भगाने के लिए निकोटीन और हशीश जैसी चीज़ों को लेने की बात भी कही.
जबकि एस भारद्वाज ने अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए कहा कि ‘मेडिकल की पढ़ाई के दौरान एक बार मेरे साथ एक अजीब घटना घटी. एग्ज़ाम से एक दिन पहले तक मैं 18 से 19 घंटे लगातार पढ़ाई कर रहा था. लेकिन एग्ज़ाम के दिन 3 घंटे में से 2 घंटे तक मैं सोता ही रह गया. जब आंख खुली तो सारे लोग मुझे घूरने लगे.’
इस तरह की रिसर्च अब तक किसी मनुष्य पर तो नहीं हुए हैं. मगर एक सामन्य मनुष्य के लिए 24 घंटे से ज़्यादा देर तक जगना बेहद हानिकारक हो सकता है.