ये एक कड़वा सच है कि आज भी एसिड अटैक जैसी शर्मनाक घटनाएं दुनिया में हो रही हैं. आज भी ऐसे राक्षस खुलेआम घूम रहे हैं, जिन्हें किसी की ज़िन्दगी बर्बाद कर के सुकून मिलता है. एसिड अटैक किसी को भी भावनात्मक रूप से तोड़ सकता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लड़की से मिलवा रहे हैं, जो इस दर्द को झेल कर भी टूटी नहीं. वो पूरी हिम्मत के साथ उठ खड़ी हुई और पूरी तरह रिकवर कर लिया.
रेशम खान उन खुशनसीबों में से है, जिसके दाग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. उसने और लोगों को हिम्मत देने के मक़सद से अपनी सर्जरी के बाद की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.
I am literally so tired with all these hospital appointments. I’m done ✅
— Resh (@ReshKhan_) August 24, 2017
I have got up today and decided I have gave myself more than enough time to be hidden away and feeling sorry for myself.
— Resh (@ReshKhan_) August 13, 2017
Nazar na lagey – 02/09/17 pic.twitter.com/F2Inu07kwH
— Resh (@ReshKhan_) September 2, 2017
21 साल की रेशम जब जून में पूर्वी लंदन में गाड़ी चला रही थीं, तब उन पर किसी ने तेज़ाबी पदार्थ फेंक दिया था. उसे ये भी नहीं पता था कि उसकी गलती क्या थी. शायद बेवजह ही किसी ने मज़े के लिए उसके साथ ये घिनौनी हरकत कर दी थी.
@ReshKay_ just wanted to say that we’re so glad you’ve got your beautiful face back.Great job on your righteous campaign about acid attacks
— Leigh Harrison (@iojikLeigh) September 4, 2017
You look amazing. I’m so glad your recovering. Love and best wishes to you, your cousin and family. Thinking of you #amazing #strongwoman
— Pauline Murphy (@paulinemurphy30) September 4, 2017
रेशम ने ब्लॉग के ज़रिये बताया कि इस हमले के कई दिन बाद तक वो घर से निकलने से डरती थी. रोज़मर्रा के कामों के लिए भी वो बाहर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाती थी.
इंटरनेट पर उसे लोगों का प्यार और समर्थन मिला. वो पूरी तरह पहले जैसी तो शायद कभी नहीं हो पायेगी, लेकिन अब वो काफ़ी हद तक ठीक हो चुकी है. अब उसने एक सकारात्मक कैप्शन के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.
पुलिस ने 24 वर्षीय John Tomlin को इस अपराध के लिए दोषी पाया है. हम उम्मीद करते हैं कि उसे कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाये. रेशम को देख कर कईयों को अपने दर्द से उबरने की प्रेरणा मिली होगी, हम उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.