कहते हैं कि अगर आप किसी से भी प्यार के दो शब्द बोलेंगे तो वो आपका हो जाएगा. हालांकि, ये बात आज के टाइम में शायद मायने नहीं रखती है, क्योंकि आज की दौड़ती-भागती ज़िन्दगी में किसी के पास से बात करने तो क्या दो पल बैठने तक का टाइम नहीं है. मगर इन सब से अलग एक महिला ऐसी हैं, जिन्होंने पक्षियों से प्यार का एक ऐसा रिश्ता बनाया है, जो लोगों की सोच से परे है. Melanie Barboni जो UCLA Earth, Planetary and Space Science Program में एक असिस्टेंट रिसर्चर हैं, को ‘Hummingbirds Whisperer’ नाम से भी जाना जाता है. इनका Hummingbirds से बहुत ही गहरा रिश्ता है. ये उनसे बातें भी करती हैं.

Melanie Barboni ने 200 Hummingbirds की एक कम्युनिटी बनाई है. ये 200 Hummingbirds, Barboni के ऑफ़िस के बाहर ही रहती हैं. 

जब Barboni इनको डिनर देने में लेट हो जाती हैं, तो ये शिकायत करने आती हैं.

बचपन से ही Barboni को Hummingbirds से ख़ासा लगाव रहा है. Barboni का बचपन Switzerland में गुज़रा हैं, जहां इस प्रजाति चिड़िया की संख्या न के बराबर थी.

बचपन में मेरा सबसे बड़ा सपना Hummingbirds को देखना था.

मेरा ये सपना मेरे एक जॉब असाइनमेंट में पूरा हुआ, जब मैं Los Angeles आई. यहां पर सालभर Hummingbirds रहती हैं.

मैं उन जगहों पर नहीं जा सकती, जहां पर ये नहीं हों. शायद ये अजीब लगे, पर मैंने Hummingbirds को लोगों की मदद करते हुए देखा है.

वो मुझे ख़ुशी देते हैं. अगर मेरा दिन थकान भरा या बुरा बीतता है, तो कोई परवाह नहीं, क्योंकि Hummingbirds मेरे आस-पास हैं वो उसे खशनुमा बना देंगी.

देखिये 200 Hummingbirds का ये प्यारा सा वीडियो:

Feature Image Source: ytimg

Source: boredpanda