स्वीडन की Maria Pettersson कोई आम पायलट नहीं है, वो सोशल मीडिया पर एक सेलेब्रिटी बन चुकी हैं. उनके Instagram पर 200K फॉलोवर्स हैं. ये पायलट दुनिया भर में योग करती हुई अपनी फ़ोटोज़ शेयर करती है और लोग इसके दीवाने बन चुके हैं. Ryanair एयरलाइन्स के लिए काम करने वाली 32 वर्षीय इस पायलट का ये पैशन है. उसने Instagram इसीलिए शुरू किया था, जिससे वो अपने एडवेंचरस फ़ोटोज़ को लोगों और अपने परिवार के साथ शेयर कर सके.

वो कभी विमान के साथ, कभी योग करते हुए तो कभी समुद्री तटों पर क्लिक की गई सेल्फी शेयर करती हैं. वो जैसी एन्वेंचरस लाइफ जी रही हैं, वो हम में से बहुत से लोगों के लिए सिर्फ़ सपना है. लेकिन उनकी फ़ोटोज़ तो हम लोग देख ही सकते हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कैसी लगीं आपको ये फ़ोटोज़? मुझे यकीन है कि आप भी इस पायलट को फ़ॉलो करने लगेंगे. 

Source: boredpanda