दुनिया इंसानों से भरी है या नहीं, इस पर संदेह हो सकता है लेकिन नमूनों से खाली नहीं है, इस बात पर पूरा भरोसा है.
Bristol की 30 वर्षीय Amethyst Realm का कहना है कि उसने 20 भूतों के साथ Sex किया है. भूतों के साथ वो 13-14 साल की उम्र से संबंध बना रही हैं.
Huffington Post की रिपोर्ट के अनुसार, Amethyst किसी Serious Relationship की तलाश में नहीं थीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की एक बिज़नेस ट्रिप ने उनकी ज़िन्दगी बदल दी.
Hiking के दौरान उन्हें कुछ ऐसा महसूस हुआ जैसा पहले कभी नहीं हुआ था. Amethyst को लगा कि ये कोई Serious Relationship नहीं होगा क्योंकि भूत एक जगह पर ही रहते हैं. घर वापस लौटने के दौरान फ़्लाइट पर उन्हें अपने प्रेमी की मौजूदगी का एहसास हुआ.
Amethyst ने कहा,
मुझे यक़ीन नहीं हुआ. मैं ख़ुश और Excited महसूस कर रही थी.
British TV Show ‘ITV This Morning’ पर Amethyst ने उस भूत से शादी करने और उसके बच्चे की मां बनने की इच्छा ज़ाहिर की थी.
New York Post के अनुसार, पिछले हफ़्ते उस भूत ने Amethyst को Propose किया. Amethyst ने कहा,
वो घुटनों पर नहीं बैठा, उसके घुटने ही नहीं थे. मैंने पहली बार उसे बोलते सुना. वो बेहद ख़ूबसूरत एहसास था.
ये अद्भुत जोड़ा अब अपने लिए अंगूठी चुन रहा है.
जहां एक ओर हम में से कई लोगों को इंसानों में इश्क़ नहीं मिलता, वहीं इन्होंने भूतों में प्रेम ढूंढ लिया!