औरतें पूरी दुनिया में गॉसिप करने के लिए बदनाम हैं. गॉसिप की इसी आदत पर हुई एक स्टडी में इससे जुड़ी एक दिलचस्प बात सामने आई है. इस स्टडी के अनुसार, जब औरतें किसी मर्द का ध्यान पाना चाहती हैं, तो वो अपनी प्रतिद्वंदी महिलाओं के बारे में गॉसिप करती हैं.

गपशप एक विकसित सामाजिक कौशल है, जो लोगों से सम्बन्ध बनाने में मदद करता है. Ottawa यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस पर भी शोध किया है कि महिलाओं और मर्दों में गपशप के विषय अलग-अलग क्यों होते हैं.

दोनों को ही गपशप करना पसंद होता है. जहां महिलाएं दूसरी महिलाओं के लुक्स के बारे में बात करती हैं, वहीं मर्द दूसरे मर्दों की संपत्ति के बारे में गपशप करते हैं.

ये स्टडी 290 छात्रों पर की गयी थी, जिनकी उम्र 17 से 30 वर्ष के बीच है. इन्हें तीन प्रश्नावलियां भरने के लिए दी गयी थीं.

औरतों का दिमाग गॉसिप करने पर Oxytocin नाम का हार्मोन रिलीज़ करता है. इससे वो एक-दूसरे के ज़्यादा करीब आ पाती हैं.

इस स्टडी ने भी यही साबित किया कि महिलाएं मर्दों के मुकाबले गपशप में ज़्यादा दिलचस्पी लेती हैं और इसे ज़्यादा एन्जॉय भी करती हैं. मर्द दूसरे मर्दों की उपलब्धियों के बारे में बातें करते हैं, तो महिलाएं एक-दूसरे के लुक्स पर चर्चा करती हैं. महिलाएं इस तरह अपने प्रतिद्वंदियों के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश करती हैं.

Feature Image: Mshcdn