टीवी, फ़्रिज, फ़ोन, एसी और गाड़ी, ये सभी की मूलभूत आवश्यकताएं हैं. आधुनिकता के इस दौर में लोग इन सभी वस्तुओं के आदी हो चुके हैं या यूं कह लीजिए कि लोगों को इन तमाम चीज़ों की लत सी लग गई हैं. अगर हम से एक दिन के लिए इन वस्तुओं के बिना रहने को कहा जाए, तो शायद हमारे लिए ऐसा करना बहुत मुश्किल होगा.

आधुनिकता के इस दौर में जिन वस्तुओं के बैगर हम अपना जीवन व्यतीत करने की सोच भी नहीं सकते, जानते हैं उन सभी चीज़ों की खोज या अविष्कार किन लोगों ने किया है. अगर अब तक आप इन महारथियों से अंजान थे, तो ज़रा जान लेते हैं अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के निर्माताओं के बारे में. 

Source : currentaffair