क्या 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारी बहुमत से विजय हासिल कर पायेंगे या देश को मिलेगा कोई दूसरा प्रधानमंत्री? ये वर्तमान का सबसे बड़ा सवाल है, क्योंकि कुछ लोग पीएम के कार्यकाल से ख़ुश हैं और कुछ नहीं. कुछ लोगों का मानना है कि मोदी जी ने प्रधानमंत्री बन सिर्फ़ और सिर्फ़ विदेश यात्राएं की हैं, तो वहीं कुछ लोग कहते हैं कि उनकी यात्राओं से देश की छवि को काफ़ी फ़ायदा मिला है. साथ ही अन्य देशों से हमारे रिश्ते भी बेहतर हुए हैं.

Indianexpress

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी अब तक 40 Foreign Trips के साथ 58 देशों का दौरा कर चुके हैं. इन देशों में उन्होंने 5 बार चीन, यूनाइटेड स्टेट्स का दौरा किया. इसके बाद 4 बार जर्मनी, नेपाल, रूस, सिंगापुर गये. 3 बार फ़्रांस, जापान, तो 2 दफ़ा अफ़गानिस्तान, Kazakhstan, मलेशिया, म्यमांर, साउथ अफ़्रीका, श्रीलंका, स्विटज़रलैंड, United Arab Emirates, United Kingdom, Uzbekistan गये.

Timesnow

पीएम मोदी के इन्हीं दौरों पर एक Reddit यूज़र ने मैप बना डाला, जिस पर लोग के अलग-अलग तरीके से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

और ये रहा मैप:

अगर आप भी पीएम मोदी की यात्राओं को लेकर कुछ कहना चाहते हैं, तो कमेंट में बता सकते हैं.