ये शख़्स दूसरे विश्व-युद्ध का हिस्सा रहा था. इसलिए ये कारनामा Verdun Hayes के लिए बड़ी बात नहीं है. इसमें खास ये है कि Verdun Hayes अब 101 साल के हो चुके हैं और उन्होंने 15,000 फ़ीट की ऊंचाई से स्काइडाइविंग की है. इसके साथ ही वो दुनिया के सबसे उम्रदराज़ स्काईडाइवर बन गए.

इस स्काइडाइविंग में और भी बहुत कुछ ख़ास था. Verdun Hayes ने अपनी तीन पुश्तों के साथ ये कारनामा किया है. स्काइडाइविंग में उनके साथ उनका बेटा (Bryan,74), पोता (Roger,50), पोते की बेटी (Ellie,21) और बेटा (Stanley,16) भी थे.

Verdun Hayes अपनी जवानी के दिनों की कहानी सुनाते हुए बताते हैं कि ‘मुझे खुद भी भरोसा ही नहीं होता है कि मैं कैसे दूसरे विश्व युद्ध में बच कर वापस आ गया. इस जंग में एक ही झटके में मैंने अपने कई दोस्त खो दिए’.

Verdun Hayes के परिवार के सदस्य ऑनलाइन डोनेश्न पेज चला रहे हैं, जिसकी रकम Royal British Legion को जाएगी, जिससे सेना के जवानों और उनके परिवार को मदद मिल सके.

Source: dailymail